बसपा प्रमुख मायावती ने पहली बार अपनी पार्टी नहीं बल्कि साइकिल पर लगाई अपनी मोहर!

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Phase 5) के पांचवें चरण के लिए आज 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस फेज में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित कई वीआईपी कैंडिडेट्स की सीटों पर वोटिंग हो रही है.

लोकसभा चुनाव

उधर, लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने वोट किया है. लखनऊ में मायावती का वोट डालना इसलिए खास है, क्योंकि यहां से बसपा नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से कैंडिडेट मैदान में है. ऐसा संभव है कि मायावती ने इस चुनाव में पहली बार साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) को वोट दिया हो.

एंबुलेंस चालक ने पेश की इंसानियत की मिसाल, रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Phase 5) के पांचवें चरण के लिए आज 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस फेज में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित कई वीआईपी कैंडिडेट की सीटों पर वोटिंग हो रही है. उधर, लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने वोट किया है. लखनऊ में मायावती का वोट डालना इसलिए खास है, क्योंकि यहां से बसपा नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से कैंडिडेट मैदान में है. ऐसा संभव है कि मायावती ने इस चुनाव में पहली बार साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) को वोट दिया हो.

इससे पहले मायावती ने सपा के साथ गठबंधन के दौरान 1993 के यूपी विधानसभा में वोटिंग की होगी. मायावती ने जिस सीट पर 1993 में वोट डाला, अगर वहां बसपा कैंडिडेट मैदान में था तो 2019 ही पहला मौका होगा जब बसपा प्रमुख ने साइकिल को वोट दिया. बता दें कि सपा की स्थापना के बाद आम चुनाव 1996 में हुआ था और तब तक सपा-बसपा अलग हो चुकी थीं.

देर रात आग ने मचाया कोहराम ,दुकान जलकर हुई खाक मची अफरा तफरी 

इसी साल के शुरुआत में मायावती और अखिलेश यादव ने सपा-बसपा के गठबंधन का ऐलान किया था. लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी-शाह के विजय रथ को उत्तर प्रदेश में रोकने के लिए अखिलेश यादव और मायावती ने कहा था कि दोनों पार्टियां गठबंधन कर रही है. बसपा ने 38 तो सपा ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

LIVE TV