एंबुलेंस चालक ने पेश की इंसानियत की मिसाल, रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान

रिपोर्ट: आदर्श त्रिपाठी /हरदोई 

यूपी के हरदोई में एक एंबुलेंस चालक ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. दरअसल खून के अभाव में इलाज के लिए जूझ रही गर्भवती विवाहिता को जब परिजनों से भी खून मिलने का आसरा ना रहा.

तो तड़पती विवाहिता को देखकर एक एंबुलेंस चालक ने उसको खून देकर न सिर्फ उसकी जान बचाई बल्कि उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी जीवनदान दिया एंबुलेंस चालक की इस इंसानियत से जच्चा और बच्चा दोनों की जान बच गई.

अब उनके परिवार वाले जी भर कर एंबुलेंस चालक को दुआएं दे रहे हैं।

हरदोई

इंसानियत की सच्ची तस्वीर पेश करने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के जिला महिला अस्पताल की है जहां जनपद मैनपुरी के परसाद नगर गांव के रहने वाले पेशे से एंबुलेंस चालक उपेंद्र सिंह ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक जच्चा और बच्चा को जीवनदान दिया है।

दअरसल कोतवाली हरपालपुर इलाके के इकनौरा गांव के रहने वाले कल्लू की पत्नी सोनी प्रसव पीड़ा से ग्रसित थी लिहाजा परिजन सोनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर लेकर पहुंचे.

जहां से उसे जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया महिला के ससुर हरिहर के मुताबिक वह अपनी बहू को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे.

यहां चिकित्सकों ने इलाज से पहले ब्लड चढ़ाने के लिए कहा शारीरिक रूप से कमजोर सोनी का पति कल्लू ससुर हरिहर और सास की हालत ऐसी नहीं थी कि वह ब्लड डोनेट कर पाते लिहाजा जिला महिला अस्पताल में एंबुलेंस लेकर पहुंचे उपेंद्र सिंह ने जब रोते बिलखते परिवार को देखा तो उनकी मानवता जाग उठी है.

देर रात आग ने मचाया कोहराम ,दुकान जलकर हुई खाक मची अफरा तफरी 

उपेंद्र सिंह ने फौरन उस परिवार को ढांढस बंधाया और रक्तदान कर महिला और उसके बच्चे की जान बचाई एंबुलेंस चालक के रक्तदान के बाद महिला के परिजनों ने उसे शहर के शहर नामक हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

जहां महिला ने एक बालिका को जन्म दिया चिकित्सकों के मुताबिक दोनों की हालत ठीक है एंबुलेंस चालक की इस मानवता के चलते जहां पीड़ित परिवार उसे दुआएं दे रहा है तो वहीं आम जनमानस में भी उसकी खूब प्रशंसा हो रही है।

LIVE TV