झाबुआ की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर प्रशासन खामोश, आखिर क्या है पूरा मामला

रिपोट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

झाबुआ। आसमान छूती परिंदों की उड़ान से मजबूत है इन छात्राओं के इरादें।  जिन्होने मजबूरी में ही सही लेकिन इसी आसमान को छत बनाकर अपना भविष्य गढ़ने की ठानी है। मामला कल्याणपुरा कन्या हाई स्कूल का है जहां बालिकाओं को खुले आसमान और बरामदे में बैठकर पढ़ना पड़ रहा है। हालात यह है कि तेज बारिश में या तो छुट्टी हो जाती है या कमरों में खड़े रहना पड़ता है।

बदहाल शिक्षा व्यवस्था

कल्याणपुरा माध्यमिक शाला के हाई स्कूल में उन्नयन के बाद स्कूल के 7 कमरों में माध्यमिक और हाई स्कूल की 409 छात्राएं पढ़ती है। कमरों की कमी के चलते छात्राओं को बरामदे और खूले आसमान के नीचे बैठाया जाता है। स्थिति यह है कि बोर्ड पर लिखने तक की कक्षाओं में जगह नहीं है। नया स्कूल भवन बनकर तैयार है। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा
उद्घाटन भी कर चुके है, लेकिन लालफीताशाही में फंसे भवन के ताले अबतक छात्राओं के लिये नही खुले है।

कन्या हाई स्कूल के नवीन भवन में छात्राओं को शिफ्ट करने में हो रही देरी के लिये स्थानीय अधिकारी पीआईयू विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे है। संकुल प्राचार्य का कहना है कि विभाग ने अधूरा निर्माण बताकर अभी तक भवन संस्था को हैंडओवर नही किया है।

जब अरुण जेटली ने लड़ा था अमिताभ बच्चन की फिल्म के लिए केस, किया था पूरा समर्थन

अब हम आपकों इसी संकुल में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली की दूसरी तस्वीर दिखाते है। ग्राम बिसौली की माध्यमिक शाला तक पहुंचने के लिये बच्चों को रोज़ अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है। दरअसल, स्कूल तक पहुंचने वाले पूल का एक हिस्सा तेज बारिश के चलते बह गया था। तभी से  बच्चें एक दूसरे की मदद से पुल चढ़कर उसे पार करते है। ऐसे में कई बार पैर फिसलकर गिरने का डर भी बना रहता है।

कल्याणपुरा संकुल के दोनों स्कूलों में खस्ताहाल व्यवस्था को लेकर संकुल संयोजक जय बैरागी दोनों की मामलों में तत्काल व्यवस्था दुरूस्त करने और आवश्यक कार्रवाई के लिये अन्य विभागों से कोर्डिनेट करने का दावा कर रहे है।

अमेठी में 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों का हुआ कायाकल्प, गौरीगंज में भी बनेगा पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र
आदिम जाति कल्याण विभाग में स्कूलों के मैंटेनेंस और अतिरिक्त कक्षों के लिये बजट की कोई कमी नही है, बावजुद इसके जिले में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली की इन तस्वीरों ने कई सवाल खड़े कर दिये है।

 

LIVE TV