बदल गया पाकिस्तान, आतंकी हाफिज सईद को नहीं पढ़ने दी जुमे की नमाज
लाहौर। भारत के मोस्टवॉन्टेंड और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के पाकिस्तान में जुमे की तकरीर देने पर रोक लगा दी गई है।
पाकिस्तान के पंजाब सूबे की सरकार ने हाफिज के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के लाहौर स्थित मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है। बीते कुछ सालों में यह शायद पहला मौका होगा, जब लाहौर में मौजूद रहने के बावजूद हाफिज सईद जुमे पर जामिया मस्जिद कदसिया में तकरीर नहीं दे पाएगा।
यह मस्जिद ही जमात-उद-दावा का मुख्यालय है। पाकिस्तान के पंजाब की सरकार ने गुरुवार को जमात-उद-दावा और उसके मुखौटा संगठन फलाह-ए-इनसानियत के दफ्तरों पर कब्जा कर लिया है। हाफिज सईद को उस दौर में भी कभी मस्जिद में तकरीर देने से नहीं रोका गया था, जब उसे पंजाब सरकार ने अपने नियंत्रण में ले लिया था।
गाजियाबाद को आज PM मोदी देंगे योजनाओं की सौगात, मेट्रो रेल सेवा का करेंगे लोकार्पण..
पाकिस्तानी पंजाब की सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘पंजाब पुलिस ने जामिया मस्जिद कदसिया को सील कर दिया है। ऐसे में हाफिज सईद को जुमे पर साप्ताहिक तकरीर के लिए एंट्री नहीं करने दिया जाएगा।’ सईद ने पंजाब सरकार से अनुमति मांगी थी कि उसे शुक्रवार को मस्जिद में तकरीर देने दिया जाए, लेकिन उसकी मांग को खारिज कर दिया गया।