बदले अवतार के साथ भारत में फिर एंट्री मारेगी Ambassador, हुए हैं ये खास बदलाव

फ्रेंच के PSA Peugeot Citroen समूह ने 2017 में Ambassador की नेमप्लेट को वापस हासिल कर लिया था और अब कंपनी की योजना इसे फिर से रिलान्च करने की है। खबरें है कि एंबेसडर को नए अवतार में लान्च किया जाएगा और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लाया जाएगा। वहीं खबरें है कि एंबेसडर को केवल खासतौर पर भारत में ही लान्च किया जाएगा।

ambassador Car

आपको याद होगा कि हिन्दुस्तान मोटर्स के साथ पीएसए ने जनवरी 2017 में जाइंट वेंचर किया था। पीएसए ने एंबेसडर ब्रांड 80 करोड़ रुपये में खरीदा था। उसी दौरान हिन्दुस्तान मोटर्स ने बयान जारी कर कहा था कि एंबेसडर एक आइकॉनिक ब्रांड है और हमारे लिए बहुमूल्य है। हम एक उचित मौके की तलाश में थे और पीएसए समूह के रूप में हमें सङी खरीदार मिल गया।

खबरों के मुताबिक एंबेसडर ब्रांड के तहत कई इलेक्ट्रिक कारों की पूरी रेंज उतारी जाएगी, साथ ही एक प्रीमियम हैचबैक, कॉम्पैक्ट एसयूवी या क्रासओवर भी लान्च किया जा सकता है। वहीं इसका इंजन Citroen से लिया जाएगा।

हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज : यह फिल्म भारत में बनाएगी अनोखा रिकॉर्ड, बॉलीवुड फिल्में भी रह जाएँगी

Citroen को 2021 में लान्च किया जाएगा। वहीं एंबेसडर ब्रांड को 2022 तक लान्च किया जाएगा। यह कंपनी Peugeot की कारों की तरह होगी।

Citroen के प्रीमियम ब्रांड डीएस ने यूरोप के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रेंज का एलान किया है, जिसे E-Tense बैज के तहत लान्च किया जाएगा। DS3 क्रॉसबैक E-Tense को एंबेसडर का पुर्नअवतार माना जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 330 किमी की दूरी तय करेगी।

LIVE TV