हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज : यह फिल्म भारत में बनाएगी एक अनोखा रिकॉर्ड, बॉलीवुड फिल्में भी रह जाएँगी पीछे

भारत में इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज भी काफी तेजी से बढ़ा है। वहीं कुछ हॉलीवुड फिल्में तो ऐसी थीं, कि उनकी कई सीरीज आईं और उन्हें काफी पसंद भी किया गया। वहीं अब एक बार फिर से एक हॉलीवुड फिल्म के जरिए भारत में रिकॉर्ड बनने जा रहा है, जो शायद ही आज तक बना हो। दरअसल हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम जल्द ही भारत में रिलीज होने वाली है और लोग भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज : यह फिल्म भारत में बनाएगी अनोखा रिकॉर्ड, बॉलीवुड फिल्में भी रह जाएँगी

यह फिल्म रूसो ब्रदर्स की मार्वल कॉमिक्स के किरदारों को लेकर बनाई गई है। साथ ही यह भी बता दें कि यह एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म भी है। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही लोग एडवांस टिकट बुक कराने लगे हैं।

प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती।

फिल्म को लेकर इतना जबरदस्त क्रेज देखते हुए अब एक ऐसा फैसला लिया गया है, जो एक रिकॉर्ड बन जाएगा। दरअसल भारत में थिएटर्स कम न पड़ जाए, इसलिए दर्शकों की मांग को देखते हुए इस फिल्म के लिए देश में 24 घंटे मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दे दी गई है।

बताते चलें कि यह फिल्म आगामी 26 अप्रैल को भारत में रिलीज हो रही है लेकिन इसके लिए एडवांस टिकट बुकिंग 2-3 हफ्ते पहले से ही शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर यह डर सताने लगा था कि कहीं फिल्म के लिए दर्शकों को थिएटर की कमी का सामना न करना पड़ जाए। ऐसे में अब देश भर के मल्टीप्लेक्स को 24 घंटे के लिए खोलने की अनुमति दे दी गई है। जिसके बाद अब फिल्म के ज्यादा शो देखने को मिल सकेंगे।

घर वालो को लंच में बनाकर खिलाएं स्वादिष्ट ‘वेजिटेबल कोरमा’, जानें रेसिपी

जानकारी के मुताबिक भारत में एवेंजर्स एंडगेम को 2000 से 2500 स्क्रीन्स ही मिलेंगी लेकिन फिल्म के लिए जबरदस्त मांग को देखते हुए अब मल्टीप्लेक्स को 24 घंटे के लिए खोलने की इजाजत दे दी गई है। ऐसे में अब शोज में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाएगी। एवेंजर्स एंडगेम को भारत में अंग्रेजी के अलावा, हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। 24 घंटे शोज के लिए ये परमिशन सिर्फ एवेंजर्स एंडगेम के लिए ही दी गई है।

LIVE TV