बड़ी छापेमारी! अवैध पशु कटान करते 40 लोग गिरफ्तार, 10 लाख की नगदी बरामद

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद–जनपद मुरादाबाद पुलिस ने छापा मारकर अवैध कटान करते हुए 40 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार कर उनके पास से 10 लाख की नकदी सहित लगभग एक दर्जन गाड़ियाँ बरामद की है जिनमे अवैध कटान के लिए पशु गये थे,,मुरादाबाद की थाना गलशहीद पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

मुरादाबाद की थाना गल्शाहीद पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध कटान किया जा रहा है। जिस पर अधिकारियों ने एक पुलिस टीम बनाकर जब इलाके में स्थित एक अहाते में छापा मारा तो मौके पर अवैध कटान करते हुए 40 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

नोडल पुलिस अधिकारी ने एंटी रोमियो स्क्वायड की पुलिसकर्मियों को दिए ताइक्वांडो टिप्स

इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से 10 लाख रूपये की बड़ी रकम सहित लगभग एक दर्जन गाड़ियां बरामद की है।मुरादाबाद एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर छापा मारने के बाद ये बड़ी कार्यवाही की गयी है और जो लोग इसके पीछे हैं उन सहित 40 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किये गए हैं जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

LIVE TV