नोडल पुलिस अधिकारी ने एंटी रोमियो स्क्वायड की पुलिसकर्मियों को दिए ताइक्वांडो टिप्स

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में नोडल पुलिस अधिकारी रेणुका मिश्रा ने सीतापुर पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद नोडल पुलिस अधिकारी ने एंटी रोमियो स्क्वायड की कर्मियों को ताइक्वांडो के टिप्स दिए।

एंटी रोमियो की 15 सदस्यीय टीम मजनुओं से निपटने के लिए लगातार ताइक्वांडो की ट्रेनिंग लेकर अपने आप को मजबूत कर रही है। नोडल पुलिस अधिकारी ने आरक्षियों से बातचीत की और मजनुओं से निपटने के लिए टिप्स दिए और वहीं उन्होंने इन महिला आरक्षियों के ताइक्वांडो ट्रेनिंग में पंच भी देखे।

ट्रेनर द्वारा नोडल पुलिस अधिकारी को ब्रीफ किया गया। ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रही महिला आरक्षियों को नोडल पुलिस अधिकारी ने अपने टिप्स देने के साथ-साथ हर स्थिति से निपटने के लिए आपस में मर्दानियो के हर पंच को अभ्यास करा कर देखा।

कल एक दिवासीय दौरे अमेठी जाएंगी प्रियंका गांधी, छोटे व्यापारियों और किसानों के हित के लिए…

जिससे वह हर स्थिति से निपट सके। वहीं नोडल पुलिस अधिकारी रेणुका मिश्रा ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड में मौजूद महिला आरक्षियों को मजबूत किया जा रहा है। जल्द ही यह नए रूप में दिखेंगी। इसके बाद रेणुका मिश्रा ने यातायात कार्यालय का निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी एलआर कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

LIVE TV