बड़ा फैसला: अब बिना परीक्षा दिए नहीं किए जाएंगे कक्षा 1 से 8वीं के छात्र प्रमोट,

कक्षा 1 से लेकर 8वीं के छात्रों को प्रमोट बिना परीक्षा के किया जाता रहा है। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकेगा। यह ऐसा इसलिए क्योंकि गौतमबुद्धनगर शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला वापस ले लिया है। जिसके बाद से विद्यार्थियों को प्रमोट होने के लिए परीक्षा देना अनिवार्य हो गया है। यदि बात करें स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद की तो उनके अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं कराने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिले में वार्षिक परीक्षाएं 25 और 26 मार्च को आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक कक्षा में सभी विषयों का एक ही प्रश्न पत्र होगा। वहीं परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को लेकर उन्होंने बताया कि केवल बहुविकल्पीय और अति लघु उत्तरीय प्रश्न ही हल करने के लिए आएंगे। इसी के साथ कार्यकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि कक्षा एक व दो के छात्रों की 30 मिनट की सिर्फ मौखिक परीक्षा ही होगी। वहीं कक्षा 3 से 5वीं तक के छात्रों को एक घंटे की परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए उन्हें डेढ़ घंटे का समय भी दिया जाएगा।

LIVE TV