देश की जनता को इस बजट से बहुत उम्मीदें, कितनी होंगी पूरी…

सरकार आज अपना आम बजट पेश करने जा रही है। अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले उद्योगों और उद्यमियों को सरकार से खासा उम्मीदें हैं। देश में एमएसएमई में नंबर एक में शुमार उप्र में मेरठ औद्योगिक विकास में महती भूमिका निभाता है। 3500 से अधिक एमएसएमई इकाइयां मेरठ में संचालित हैं। जिले के उद्यमियों की कई मांगें हैं जिनके पूरा होने की उम्मीद वो सरकार से करते हैं। उद्यमियों के अनुसार मेरठ को एयरपोर्ट, आईटीसी के अलावा औद्योगिक क्षेत्रों का विकास चाहिए। एमएसएमई सेक्टर में मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर को अलग से बजट आवंटित करने का प्रावधान भी सरकार को करना चाहिए।

मेरठ में ये हैं प्रमुख इकाइयां

खेल उपकरण, कालीन, प्रिंटिंग प्रेस, प्रकाशन, टेंट, बैंडबाजा, केमिकल इकाइयां, ट्रांसफार्मर, बिजली उपकरण, चीनी मिलें, पेपर मिलें, खाद निर्माण की बड़ी इकाइयां मेरठ में संचालित हैं। हैंडलूम, पावरलूम का भी बड़ा कारोबार है। 3500 से अधिक इकाइयां संचालित हैं जो हजारों बेरोजगारों को रोजगार भी दे रही हैं।

उद्यमियों की बजट से ये हैं आस

सरकार द्वारा एमएसएमई से 20 प्रतिशत सामान खरीदने का प्रावधान है, लेकिन समय पर जैम पोर्टल पर किसी को भी भुगतान नहीं मिल रहा भुगतान 20 दिन के अंदर ही दिया जाए।

कंटेनर डिपो की व्यवस्था की जाए ताकि उद्यमियों को माल भेजने के लिए दिल्ली का सहारा न लेना पड़े।

चेक से भुगतान का जो नियम है उसको खत्म किया जाए।

बिजली की दरों को उद्योगों के लिए सस्ता किया जाए, बिजली खरीद पर उद्यमियों को अनुदान दिया जाए।

निजी औद्योगिक क्षेत्रों का भी विकास किया जाए, उनमें विकास कार्यों को पूरा किया जाए।

उद्योगों को जो विभिन्न छूट मिलती है, उनका समय पर लाभ दिया जाए।

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के तबादले जारी, 18 और अफसरों के होंगे ट्रांसफर

सहूलियत बढ़ानी होंगी

एमएसएमई मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर के लिए अलग से बजट तय किया जाए। सर्विस, मार्केटिंग और मैन्यूफे क्चरिंग तीनों सेक्टर के लिए जो बजट मिलता है उसमें मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर का बजट बढ़ाया जाए। इंडस्ट्रियल हब बनाना चाहते हैं तो बजट बढ़ाना होगा। कर्मचारियों की सहूलियत बढ़ानी होंगी।

बजट बढ़ाया जाए

एमएसएमई कौंसिल जो भी पॉलिसी की घोषणा करता है उसके लिए बजट का प्रावधान बढ़ाया जाए, ताकि उद्यमी को उनका सही लाभ मिल सके। उसका जीओ तुरंत जारी किया जाए। नया इंटरप्रेन्योर तभी आएगा जब सरकार उसे सुविधा देगी

आईटी पार्क बने

आईटी पार्क बनाने की जो बात थी उस पर जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाए, ताकि युवाओं को उसका लाभ मिले। एयरपोर्ट आईटीसी की भी शुरुआत हो, ताकि उद्यमियों को छोटी-छोटी चीजों के लिए परेशान न होना पड़े।

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के तबादले जारी, 18 और अफसरों के होंगे ट्रांसफर

कनेक्टिविटी सुधारनी होगी

मेरठ की कनेक्टिविटी को दिल्ली व दूसरे शहरों से और सुधरना होगा, ताकि मेरठ के उद्यमी को कारोबार के लिए दूसरे शहरों में न जाना पड़े। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरठ से खेल के सामान का बड़ा निर्यात होता है, लेकिन मेरठ में कोई विदेशी कंपनी आना नहीं चाहती इससे कारोबार को काफी नुकसान होता है।

भ्रष्टाचार खत्म करना होगा

सरकार ने उद्यमियों की सहूलियत के लिए कई छूटों का प्रावधान किया है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण उद्यमियों तक उनका लाभ नहीं पहुंच पाता। सरकार वाकई में औद्योगिक विकास चाहती है तो भ्रष्टाचार खत्म करना होगा।

LIVE TV