उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के तबादले जारी, 18 और अफसरों के होंगे ट्रांसफर

डीजीपी मुख्यालय ने गुरुवार को 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें ज्यादातर अधिकारी वे हैं जिन्हें हाल ही में प्रांतीय पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति दी गई है। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उसमें तीन डीआईजी और 15 एसपी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों

एसपी रेलवे मुरादाबाद के पद पर तैनात सुभाष चंद्र दूबे को मुरादाबाद में ही डीआईजी पीएसी बनाया गया है। क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर में तैनात हीरा लाल को ईओडब्ल्यू में डीआईजी बनाया गया है और मेरठ अभिसूचना इकाई में तैनात एसपी राजेंद्र प्रसाद पांडेय को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में डीआईजी बनाया गया है।

इन तीनों अधिकारियों का प्रमोशन साल के शुरुआत में हो गया था। इस स्थानांतरण की खास बात यह रही कि इसे डीजीपी मुख्यालय से जारी किया गया और गृह विभाग को सूचनार्थ भेजा गया। आम तौर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले गृह विभाग की ओर से जारी होता रहा है। यह बात अलग है कि इसमें किसी भी अधिकारी को कोई महत्वपूर्ण तैनाती नहीं दी गई है।

कोलकाता में ममता की “शहीद रैली” का जवाब ऐसे देगी भाजपा

पंडा डीजी व देव कुमार एडीजी के पद पर प्रोन्नत

डीजी गोपाल गुप्ता के रिटायर होते ही दो आईपीएस अधिकारियों को स्वत: प्रोन्नति मिल गई है। को-ऑपरेटिव सेल में तैनात 1988 बैच के आईपीएस अशित कुमार पंडा को डीजी के पद पर प्रोन्नति मिल गई। वहीं एडीजी का एक पद रिक्त होने से आईजी पीटीएस एंटनी देव कुमार को एडीजी के पद पर प्रोन्नति मिल गई। एंटनी 1994 बैच के आईपीएस हैं।
LIVE TV