बंद होने के कगार पर था यह रेस्टोरेंट बीयर पीने पहुंचा, इस शख्स ने दी 2 लाख की टिप

अमेरिका सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है जिस कारण सरकारों को फिर से लॉकडाउन जैसे कठोर फैसले लेने पड़ रहे हैं. अमेरिका में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से एक रेस्टोरेंट मालिक ने स्वेच्छा से अपने रेस्टोरेंट को बंद करने का फैसला किया. इस फैसले की वजह से वहां बीयर पीने के लिए पहुंचे अंतिम ग्राहक ने उसके इस फैसले से खुश होकर 3,000 डॉलर (2,22,540 रुपये)  की टिप दे दी.

घटना रविवार की है. बीयर के लिए 3,000 डॉलर की टिप दिए जाने के बाद मालिक ने स्वेच्छा से कोरोना वायरस  के कारण रेस्टोरेंट को बंद कर दिया. रेस्टोरेंट नाइट टाउन के मालिक ब्रेंडन रिंग ने फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी देते हुए बताया एक व्यक्ति ने रेस्टोरेंट में आकर बीयर का आदेश दिया और पीने के बाद जब बिल चुकाने आया तो उसने पहले बीयर की कीमत 7 डॉलर चुकाया. 

रिंग ने बताया कि जब उसे पता चला कि रेस्टोरेंट अनिश्चितकाल के लिए बंद होने वाला है तो आदमी ने उसके लिए प्रार्थना की. उससे  कहा कि वह उन चार कर्मचारियों के साथ टिप साझा करे जो ब्रंच सेवा में काम कर रहे थे.

जैसे ही वह आदमी बाहर निकला, रिंग ने जब नीचे देखा तो उसे एहसास हुआ कि उसने बतौर टिप 3,000 डॉलर छोड़ दिए हैं. मालिक रिंग ने बताया कि “मैं उसके पीछे भागा और उसने कहा कि जब आप फिर से रेस्टोरेंट को खोलेंगे तो हम कोई गलती नहीं करेंगे!”रिंग ने कहा कि वह ग्राहक का नाम पोस्ट नहीं करेगा क्योंकि उसे लगता है कि वह आदमी ऐसा नहीं चाहेगा. रेस्टोरेंट मालिक ने कहा कि वह और उसके सेवारत कर्मचारी “इस अविश्वसनीय रूप से दयालु और महान इंसान के विनम्रता के आभारी हैं

LIVE TV