बंदरों के बाद इस जानवर के आतंक से परेशान हो रहे वृन्दावनवासी, प्रशासन की लापरवाही

Report–Amit Bhargava

मथुरा-मथुरा वृन्दावन में जिस तरह बन्दरों का आतंक रहता है उससे श्रदालु दर्शन करने में घबराते हैं और नगर निगम को कोसते है। मगर प्रशासन पर कोई फर्क नजर नही आता है अबतक वृन्दावन बन्दरो से भरा पड़ा है तो अब गोवर्धन में सूअरों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है जो कि इस कदर नजर आ रहे हैं कि परिक्रमार्थी भी घबराने लगे है प्रसासन यहां भी लापरवाह नजर आता है ।

दरअसल हम बात कर रहे है गिर्राज धाम यानी गोवर्धन की जहा लाखो की संख्या में दूर दूर से श्रदालु परिक्रमा करने आते है तो आश्था लेकर आते हैं और सोचते है ये तो धर्म नगरी है मगर आने बाले परिक्रमर्थीओ को क्या पता कि प्रशासन गंदगी पर तो ध्यान दे रहा है मगर आवारा घूम रहे सुअरो पर बिल्कुल ध्यान नही दिया जा रहा है ।

जो कि सुबह होते ही सूअर परिक्रमा के रास्तों पर अपना कब्जा जमा लेते हैं जबकि लाखो लोग यहाँ परिक्रमा करने आते हैं जबकि परिक्रमर्थीओ का कहना है कि ये गोवर्धन की गरिमा को खराब कर रहे जिस तरह से रास्ते मे सुअर खड़े रहते है तो बच कर निकलना पड़ रहा है।

पुलिस को मिली सफलता, औरैया में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जबकि कभी कभी ये चीजें भी छुड़ा लेते है और लोगो पर बन्दरो की तरह हावी भी होते नजर आते हैं जबकि स्थानीय लोगो का कहना है ये एक ही आदमी के सारे सुअर हैं उससे कई बार कहा है उसके बावजूद उसने कभी ध्यान नही दिया और सभी को इनसे परेशानी होती है मगर क्या करे प्रसासन सुनता ही नही है इसलिए मजबूर हैं । अब देखना होगा कि प्रसासन इस धर्म नगरी को स्वच्छ्ता के साथ साथ सुअरो से कब मुक्ति दिला पाता है।

LIVE TV