फ्रांस की राजधानी पेरिस में पहली बार प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित

जी-7 सम्मेलन में शामिल होने पेरिस पहुंचे मोदी ने भारतीय समुदाय को लोगों को कर रहे हैं संबोधित। फ्रांस का राजधानी पेरिस में यह आयोजन किया गया। 2019 लोकसभा चुनाव में हुई जमकर जीत के बाद पीएम मोदी पहली दूसरे देश में बसे भारतीयों को कर रहे हैं संबोधित। इस दौरान उन्होंने आगे के पांच सालों के बारे में भी बात की।

राजधानी पेरिस

पेरिस में पीएम मोदी ने कहा कि हमने पानी को बचाने के लिए अलग से मंत्रालय बनाया है, हमारा चंद्रयान सितंबर में चांद पर उतरने वाला है. हमने चाइल्ड प्रोटेक्शन, हेल्थ के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस एक दूसरे के लिए लड़े भी हैं और जिए भी हैं.

हमारी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ लिया एक्शन

पेरिस में पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश की कई कुरीतियों को रेड कार्ड दिया है, भ्रष्टाचार पर भी एक्शन हो रहा है. हम वही जाते हैं, जहां पर सही जगह होती है. PM ने कहा कि आज नए भारत में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद पर एक्शन हो रहा है, जनता के पैसे की लूट और आतंकवाद पर लगाम कसी जा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने तीन तलाक को खत्म किया, नए भारत में रुकने का सवाल ही नहीं है. हमारी सरकार को अभी 75 दिन ही हुए हैं, मुस्लिम बहन-बेटियों के साथ पहले देश में तीन तलाक जैसी कुप्रथा होती थी. लेकिन हमने इस कुप्रथा को खत्म कर दिया और महिलाओं को समानता का हक दिया.

बालाजी एक्शन कंपनी में अचानक हुई श्रमिक की दर्दनाक मौत… 

हमने अपने गोल को पूरा किया

पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां पर फुटबॉल को पसंद किया जाता है, उससे गोल का महत्व भी बढ़ता है. मैंने भी अपनी सरकार के लिए कुछ गोल रखे हैं, जिन्हें हम आगे पूरा करेंगे. हमने ऐसे कई गोल पूरे किए हैं जो नामुमकिन माने जाते थे. हमने दुनिया में सबसे ज्यादा बैंक खाते खोले, सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम चलाई, साथ ही कई ऐसे काम किए जो कोई नहीं कर पाया था. पीएम मोदी बोले कि दुनिया कह रही है कि 2030 तक टीबी खत्म करेंगे, लेकिन भारत इसे 2025 तक ही खत्म कर देगा. इसके अलावा उन्होंने पेरिस समझौते को लेकर क्लाइमेट चेंज पर भारत के योगदान को भी बताया.

मैं वादा भूलाने वाला नहीं हूं

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों पेरिस राम में रम गया है, मोरारी बापू की वजह से लोग राम की भक्ति में डूबे हैं. जो इंद्र के लिए समय नहीं बदलते हैं उन्होंने नरेंद्र के लिए समय बदला है, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास समय होता तो उनके कार्यक्रम में जाता. PM बोले कि 4 साल पहले जब फ्रांस आया था तो एक वादा किया था, मैं खुद को वादा याद दिलाने वाला नेता हूं वरना नेता वादा भूल जाते हैं.

प्याज की चाय रहेगी शुगर की बिमारी और वजन कम करने के लिए फायदेमंद

पेरिस में बोले मोदी- फ्रांस की फुटबॉल टीम के समर्थक यहां से ज्यादा भारत में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में अपने संबोधन की शुरुआत स्थानीय भाषा में की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस की दोस्ती अटूट है, ऐसा कोई फैसला नहीं है जब दोनों देशों ने एक दूसरे का समर्थन ना किया हो. अच्छी दोस्ती का मतलब ये है कि सुखदुख में एकदूसरे का साथ देना. भारत में फ्रांस की फुटबॉल टीम को चाहने वालों की संख्या यहां से ज्यादा भारत में हैं. फ्रांस ने जब फुटबॉल का वर्ल्डकप जीता तो भारत में भी जश्न मना था.

पीएम मोदी ने इस दौरान उन गाइड्स और लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने एयरइंडिया के विमान क्रैश होने के बाद उनके मलबे को ढूंढने की मदद की थी. साथ ही उन्होंने इस मेमोरियल को बनाने के लिए फ्रांस की सरकार और जनता का शुक्रिया अदा किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले यहां पर एक स्मारक का उद्घाटन किया गया है. ये स्मारक एयर इंडिया के दो दुर्घटनाग्रस्त विमानों की याद में बनाया गया है, जिसका उद्घाटन अब प्रधानमंत्री के हाथों हुआ है. इसी विमान हादसे में होमी जहांगीर भाभा का निधन हुआ था.

LIVE TV