फेसबुक लाया ऐसा फीचर जिससे होगी स्थानीय खबरों तक यूजर्स की पहुंच

सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने स्थानीय खबरों और सामुदायिक जानकारियों के लिए अपने फीचर ‘टुडे इन’ का विस्तार कर रहा है। इसका उद्देश्य स्थानीय कस्बों और शहरों की खबरों और जानकारी तक लोोगं की आसान पहुंच बनाना है।

फेसबुक

फेसबुक के ‘लोकल न्यूज एंड कम्यूनिटी इंफॉर्मेशन’ की प्रोडक्ट मैनेजर एंथेया वॉटसन स्ट्रोंग ने बुधवार को बयान में कहा, “यह अब अमेरिका के लगभग 400 शहरों में उपलब्ध है और हमने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया है।”

अब चीन में पानी के अन्दर चलेंगी बुलेट ट्रेन, जानें किस तकनीकि से हो पाया संभव

फेसबुक ने कहा कि वह इसे जल्द ही और व्यापक रूप से फैलाना चाहता है।

स्ट्रोंग ने कहा, “इसके अतिरिक्त हमने नई बस्तियों, स्थानों में स्थित समुदायों में भी आसपास के क्षेत्रों की जरूरी जानकारी जोड़कर ‘टुडे इन’ का परीक्षण शुरू किया है।”

इस होटल की 78वीं मंजिल पर पहुँचते हैं जिगर वाले लोग, क्योंकि वहां की स्थिति है डरावनी

‘टुडे इन’ फेसबुक एप पर स्थानीय समाचारों और सामुदायिक जानकारियों को अलग-अलग खंडों में इकट्ठा करता है।

LIVE TV