
बार्सिलोना: स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना और कैमरून के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एलेक्स सोंग ने आपसी सहमति से तय समयावधि से पहले ही अपना करार खत्म कर दिया है। बार्सिलोना के साथ एलेक्स का करार अगले साल खत्म हो रहा था।
एलेक्स क्लब के कोच लुइस एनरिक के लिए कभी भी महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं रहे।
वह पिछले दो सत्रों से इंग्लिश क्लब वेस्टहैम के साथ ऋण आधारित करार के तहत खेल रहे थे।
एलेक्स ने 2012-13 और 2013-14 सत्र में फुटबाल क्लब बार्सिलोना के लिए 64 मैच खेले थे। इन मैचों में से 34 मैच उन्होंने क्लब के पूर्व कोच टिटो विलानोवा के रहते खेले थे जबकि 31 मैच उन्होंने जेराडरे मार्टिनो के रहते खेले थे।