फिरोजाबाद में शादी के 25 साल बाद शराबी पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक,पीड़िता ने पुलिस से लगे न्याय की गुहार
REPORT -Saurabh/Firozabad
देश मे तीन तलाक बिल बहुमत से पास हुआ. कानून बन गया. लेकिन आज भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे है ऐसा ही एक मामला फ़िरोज़ाबाद से सामने आया है.
जहाँ शादी के 25 साल बाद सरावी पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया.
हालांकि नए कानून के बाद पीड़िता सीधे पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाते हुए पहुँच गयी जहाँ उसने अपने ऊपर हुए अत्याचार की लिखित शिकायत देते हुए इंसाफ की मांग की है.
42 वर्षीय नूरजहां बेस्ट ग्लास कंपाउंड में किराए के मकान में रहती है नूरजहाँ का आरोप है. इनका पति पिछले कई सालों से रोज सराव के नशे में मारपीट करता है.
बच्चों को पीटता है साथ ही तलाक देने की धमकी देता आ रहा है. कल भी इसने नशे की हालत में जमकर मारपीट की फिर नशे की हालत में ही तीन बार तलाक बोल दिया.
पुलिस की लापरवाही से एक और गोलीकांड, दबंग ने मारी युवक को गोली
पीड़िता नूरजहाँ दश बच्चों की माँ है जो पिछले 25 सालों से आपने ऊपर हो रहे जुल्मो को सहन करती आ रही थी शिक्षा का अभाव और कानून की वेवसी सबकुछ सहन करने को मजबूर कर रही थी.
आज नये कानून से हौसला मिला इसके बाद थाना लाइनपार में तहरीर देकर नए कानून की धाराओं में पीड़िता ने मामला दर्ज करा कानून से इंसाफ की गुहार लगाई है.