फर्रुखाबाद में वर्दी के रौब में दरोगा ने की युवक की जमकर पिटाई, फर्जी मुकदमा लगाने का आरोप

REPORT- DILIP KATIYAR

फर्रुखाबाद में पुलिस अधिकारियो के उत्पीड़न करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी वर्दी के रौब में गरीबो पर अपनी ताकत आजमाई जी जा रही है। ताजा मामला कोतवाली मऊदरवाजा का है जहा थाने के दरोगा सुनील यादव ने युवक के साथ गुंडई दिखाई.
दरोगा सुनील यादव ने मानवाधिकारो का हनन कर युवक को गाली गलौज कर बेल्टो से पीटा ।

दरोगा की दबंगई

आपको बताते चले रिंकू राजपूत के मामा रामवीर निवासी लक्षमनपुर थाना अमृतपुर रामवीर नोएडा में छपाई का काम करते है. पुलिस द्वारा रिन्कू के पास फ़ोन आया.

दरोगा सुनील कुमार यादव का और कहाँ की तुम्हारे मामा रामवीर को जानते हो और रिंकू ने कहाँ हा मेरे मामा है फिर दरोगा सुनील कुमार यादव ने कहाँ की तुम कोतवाली मऊदरवाजा आ जाओ.

जब रिन्कू ने दरोगा सुनील कुमार यादव को सांसद मुकेश राजपूत का नाम बताया तभी दरोगा सुनील कुमार यादव रिन्कू को मारने लगे और गली गलौज करने लगे दरोगा ने रिन्कू को धमकी दी कि तेरा फ्युचर खराब कर देंगे.

पारिवारिक विवाद के चलते जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट, घटना की जांच में जुटी पुलिस

तेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाला देगे और रिन्कू का मोबाइल छीन लिया और मेमोरी कार्ड निकल लिया और पूरा मोबाइल फ़ोन का डेटा डिलीट कर दिया।

रिंकू राजपूत की पैरबी करने सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे कोतवाली  पहुचे दरोगा सुनील यादव ने उन्हें थाने से भगाया दिया

LIVE TV