फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, 23 युवतियों सहित 45 लोग अरेस्ट
REPORT-LALIT PANDIT
नोएडा :- ग्रेटर नोएडा पुलिस सहित साइबर सेल की संयुक्त टीम ने नोएडा सेक्टर 06 स्थित जी-13 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की जिसमें23 युवतियां और 22 युवको को गिरफ्तार किया। ये नामी ऑनलाइन फ्लिपकार्ट मिंत्रा जैसे कंपनियों के नाम का सामान का लालच देकर लोगों से ठगी किया करते थे। मौके से पुलिस ने 2 कंप्यूटर, 16 वाकी टाकी, 29 मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद किये है।
कॉल सेंटर नोएडा के सेक्टर 6 जी-13 में खुला था। आपको बता दे कॉल सेंटर की शिकायत पुलिस और साइबर सेल की टीम को लोगो द्वारा, कुछ दिन पहले दी गई थी। दी गई शिकायत की कार्रवाई करते पुलिस और साइबर सेल की टीम ने सयुंक्त रूप से छापेमारी की।
एसएसपी गौतम बुद्ध नगर का कहना है ये लोग नामी कंपनियों के नाम पर लोगों से ठगी करते थे नामी कंपनियों की ब्रांडेड सामान की शॉपिंग फिल्पकार्ट, मिंत्रा द्वारा डेटा चोर कर ऑनलाइन ठगी का कारोबार चला रहे थे। कॉल सेंटर संचालक दिलीप सरोज पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
आचार्य सत्येंद्र दास से मिले आजम खान, उर्दू और हिंदी में लिखी ‘जय श्री राम’ नाम की चुनरी..
जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। अबतक इन्होने एक हजार से ज्यादा लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। मौके से पुलिस ने 2 कंप्यूटर, 16 वाकी टाकी, 29 मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद किये है।