आचार्य सत्येंद्र दास से मिले आजम खान, उर्दू और हिंदी में लिखी ‘जय श्री राम’ नाम की चुनरी..
रिपोर्ट- रूपेश श्रीवास्तव
अयोध्या-मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आजम खान व श्री राम लला के पुजारी मुख्य आचार्य सत्येंद्र दास के आश्रम गोपाल मंदिर पहुंचे।उन्होंने रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को 50 फिट की चुनरी भगवान राम को समर्पित की है।जिसमें हिंदी और उर्दू भाषा में जय श्री राम लिखा है।
रामलला के पुजारी को देते हुए मांग किया कि यह राम जन्मभूमि निर्माण के बाद प्रथम चुनरी भगवान राम लला को चड़ाया जाए।राम जन्म भूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने आश्वासन दिया कि वह राम जन्मभूमि निर्माण के बाद भगवान राम को सबसे पहले चुनरी चढ़ाएंगे। जो आजम खान ने दी है। वही राम जन्म भूमि के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने आजम खान की इस पहल का स्वागत किया है।उन्होंने कहा है कि हम यह रामलला को समर्पित चुनरी रामलला के मंदिर निर्माण के बाद प्रथम चुनरी आजम खान की ही पहन आएंगे।
यह एक समाज में अच्छा संदेश जा रहा है। सत्येंद्र कुमार कुँवर आजम खान के विचार और भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका अनुकरण सारे देश के मुसलमान को करना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने कहा है,हमारा आंदोलन सफल हुआ राम लाला के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रास्ता साफ किया गया भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।
रामलला केवल हिंदुओं के नहीं बल्कि सभी के हैं यह में इसलिए संदेश देना चाहता हूं और रामलला को पुजारी जी के माध्यम से जारी जी हम आपसे हमेशा हमको आशीर्वाद मिलता रहा है और आज इन्हीं के माध्यम चाहता हूं जब राम मंदिर बने और रामलला स्थापित हो तो पहली चुनरी मुसलमानों की तरफ से उनको भी जाए ताकि भविष्य में ऐसा संदेश जाए कि यह राम मंदिर का निर्माण हुआ है सबकी सहमति से हुआ है ।
खनन माफियाओं का आतंक! सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बच रहीं कृषि योग्य जमीन
किसी को जबरदस्ती दबाव में काम नहीं हुआ था वहां पर एक जैसे मैंने कहा था वहां पर शिला पट लगे जिसपे कुछ मुस्लिम कसेवको के नाम लिखे जाएं ताकि इतिहास बताया जाए बच्चों को राम मंदिर का निर्माण सभी के सहयोग सभी की मर्जी से हुआ था उन्होंने कहा कि यह लगभग 60 फीट की है इससे बड़ी भी हो सकती थी लेकिन उसको लाने में और लगाने में दिक्कत आ सकती थी, इसमें करोड़ों मुसलमानों की इच्छा है और उनकी ख्वाहिश है उस चुनरी में देखी जा सकती है जब रामलला पर यह चुनरी उड़ाई जाएगी तो कहीं ना कहीं से रामलला का अलग से उन पर आस्था उमड़ेगा