फर्जी अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार, मिली 9 आईडी

महेंद्र सिंह – बिजनौर।

बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में राष्ट्रीय मानव अधिकार नियंत्रण ब्यूरो एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के फर्जी अधिकारी बनकर मेडिकल स्टोरों व दुकानदारों से अवैध रूप से उगाही करने वाले 4 फर्जी अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इनकी तलाशी लिए जाने पर इनके पास से 9 आईडी मिली हैं ।जो फर्जी पाई गई हैं। पुलिस अब इन फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है।

बिजनौर में एक गिरोह फर्जी राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का अध्यक्ष बताकर जनपद के मेडिकल स्टोरों तथा दुकानों को चेक कर रहे हैं।साथ ही इनके द्वारा अवैध रूप से उगाही की जा रही है।इस गिरोह के कुछ लोग जनपद के व कुछ उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से हैं।

जिस पर थाना प्रभारियों को निर्देशित कर इस गिरोह को पकड़ने की कवायद शुरू की गई थी। थाना कोतवाली पुलिस ने रेंडम चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन के पास से इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।यह चारों आरोपी मोहित रौनियार ,किशन कुमार ,राधेश्याम, यशपाल सिंह को पुलिस ने पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया शातिर चोर, 8 बाइक सहित कई अन्य सामान बरामद

पुलिस ने इनके कब्जे से 9 फर्जी आईडी भी बरामद की है। साथ ही एक बुलेरो गाड़ी भी पुलिस ने इनके पास से बरामद की है। पूछताछ में पता चला है कि यह लोग बेरोजगार थे।अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद भी इनके पास काम ना होने के कारण यह फर्जी राष्ट्रीय मानव अधिकार नियंत्रण ब्यूरो एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का अधिकारी व कार्यकारी अध्यक्ष बनकर फर्जी परिचय पत्र बनाकर मेडिकल स्टोर और दुकानदारों को ठगने का काम कर रहे थे। पुलिस इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज रही है।

LIVE TV