प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस के खिलाफ जनता का प्रदर्शन

हल्द्वानी। प्रॉपर्टी डीलर भूपेंद्र चंद्र पांडे उर्फ भुप्पी की हत्या के बाद लोग सड़कों पर उतरकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं। लोग उनके शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने आरोपी को सलाखों के पीछे तो पहुंचा दिया है।

प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड

जनता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर पुलिस कार्रवाई करती शायद आज यह नहीं होता जो हो रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में भी हमलावरों के हौसले काफी बुलंद हैं।

माना जा रहा है कि हत्या के समय ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद थे। यह पूरी वारदात दिनदहाड़े की गई थी। दिल के उजाले में एक व्यक्ति की हत्या की जाती है और पुलिस देखती रह गई।

अमेठी में मिड डे मील का बुरा हाल, बच्चों को नहीं मिल रहा आहार, जानवर और कुत्ते खा रहे हैं पोषाहार

मंगलपड़ाव चौकी भी कुछ फासले पर थी और कोतवाली महज 550 मीटर दूर। संडे की छुट्टी और धूप खिली होने के कारण भीड़भाड़ थी। इसलिए भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर भागने की कोशिश में दिखे। बेखौफ हमलावरों ने जिस अंदाज में वारदात की, उससे हर कोई हैरान रह गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिंधी चौराहे के सामने सौरभ और गौरव गुप्ता ने भुप्पी की स्कूटी को रोक लिया। सिंधी चौराहे पर दोपहर लगभग 12:35 बजे दोनों भूपेंद्र पांडेय को गाली दे रहे थे। एक व्यक्ति हाथ में असलहा पकड़े था और फायर झोंक रहा था। तीन फायर करने के बाद जब साढ़े पांच फीट का व्यक्ति जमीन पर गिरा तो हमलावर ने दो गोलियां उसके सिर पर मारीं। गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई।

बलिया में बीजेपी पर बरसे ओम प्रकाश राजभर, बताई असली हिन्दू – मुस्लिम होने की पहचान

इस बीच, ट्रैफिक पुलिस के जवान हमलावर को रोकने के लिए भागे मगर हमलावर ने एक गोली हवा में चला दी। गोली चलते ही ट्रैफिक पुलिस के जवान और अन्य लोग पीछे हट गए। दोबारा फायर करने पर जब असलहे से गोलियां नहीं चलीं तब ट्रैफिक पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया। इसके बाद एक पिकप वाहन को रोका गया और लहूलुहान व्यक्ति को लादकर अस्पताल भेजा गया। किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक क्या हुआ।

LIVE TV