स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में अपने ही विभाग का है बुरा हाल!

रिपोर्ट:- लोकेश त्रिपाठी/अमेठी

स्मृति इरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में पिछले 6 महीने से बाल विकास पोषाहार कार्यालय से संबद्ध एक महिला कर्मी के कारनामे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने से विभाग में हड़कम्प मच गया है। महिला कर्मी सरकारी पोषाहार को घर ले जाकर गायों और कुत्तों को खिला रही है।

यही नही महिला का कारनामा सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से देखा जाए तो जिस समय वो गाय को पोषाहार खिला रही है । उस टाईम महिला कर्मी को अपने आँगनबाड़ी केंद्र में होना चाहिए था । लेकिन महिला कर्मी को ये नही पता था की घर के बगल लगे सीसीटीवी कैमरे में उसका यह कारनामा कैद हो गया।

जानवर खा रहे पोषाहार

दरअसल मामला अमेठी जनपद के भेंटुआ ब्लाक के श्री का पुरवा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है। जानकारी के अनुसार यहां पर तैनात आंगनबाड़ी उमा कश्यप पुत्री रामनाथ कश्यप ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बंटने वाला पोषाहार को बग़ैर किसी रोक टोक के अपने घर ले जाती है और घर पर पालतू कुछ गायों और कुत्तों को ये पोषाहार वो पिछले 6 महीने से खिला रही है ।

बलिया में बीजेपी पर बरसे ओम प्रकाश राजभर, बताई असली हिन्दू – मुस्लिम होने की पहचान

यही नही सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद आँगनबाड़ी केंद्र पर देखा गया तो उस आँगनबाड़ी के पर अक्टूबर माह का पोषाहार मिला जब आँगन बाड़ी में तैनात उमा कश्यप से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर खुद को बेगुनाह साबित किया के केंद्र कच्चे मकान में संचालित है । यहां पर चूहों ने पोषाहार की पैकेट काट दी तो हमने उसे चूहे को खिला दिया।

हां उसने इतना अवश्य कहा कि ये ग़लती हुई है के हमने अधिकारियों के संज्ञान में लाए बिना ऐसा किया है। फिलहाल मामला यह बड़ा है, ऐसे में इस बाबत जब जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह प्रकरण मेरे संज्ञान इसके तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। वह लोग जांच करने के लिए मौके पहुंच गए हैं। अभी 2-3 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी तो उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV