प्रियंका को मिला हॉलीवुड एक्टर का साथ, उड़ रही सातवें आसमान में
न्यूयॉर्क| एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को अमेरिकी टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के सीजन-2 में ब्लेयर अंडरवुड और अंजेन्यु एलिस के साथ काम करने में बेहद मजा आ रहा है। उनका कहना है कि उन दोनों के साथ स्क्रीन साझा कर वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं।
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता अंडरवुड क्वांटिको में ओवेन हाल नाम के एक प्रेरणादायक व बुद्धिमान सीआईए एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं और एलिस एफबीआई अकादमी की बतौर सहायक निदेशक मिरांडा शॉ की भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें; अब कंगना को देखिए Pink में, बन गई ‘वुमन ऑफ द ईयर’
प्रियंका चोपड़ा को ब्लेयर अंडरवुड लगे अच्छे
प्रियंका ने कहा, “ब्लेयर अंडरवुड के साथ काम करने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी सारी लाइनों को जानते हैं, हर समय उन्हें इसका पता होता है। उनके पास लाइनें हैं, उनके पास बहुत सारी लाइनों के पेज हैं, क्योंकि इस साल वह हमारे प्रोफेसर का किरदार निभा रहे हैं। उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन उन्हें सब लाइनें पता होती हैं। वह बहुत पेशेवर हैं।”
यह भी पढ़ें; Shame Shame… बिना कपड़ों के वोट देने जाएगी ये सुपर सिंगर
क्वांटिको के पहले सीजन में प्रियंका ने एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिस का किरदार निभाया था और दूसरे सीजन में वह सीआईए एजेंट बनी हैं। इस शो का भारत में प्रसारण स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर होता है।
अभिनेत्री ने कहा कि वह ब्लेयर अंडरवुड और अंजेन्यु एलिस के काम को देखना पसंद करती हैं। प्रियंका के अनुसार, दोनों बखूबी अपना सीन करते हैं, बतौर कलाकार उन्हें वह संस्थान मानती हैं। दोनों के साथ काम करने का मौका मिलने पर उन्होंने खुद को खुशकिस्मत बताया।