अब कंगना को देखिए Pink में, बन गई ‘वुमन ऑफ द ईयर’

कंगना रनौतमुंबई : एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भले ही कई कंट्रोवर्सी की वजह से बदनाम हुआ हो.

लेकिन उनके काम और एक्टिंग पर कोई असर नहीं पड़ता है.

कंगना अकेले ही फिल्म को हिट कराने की काबिलियत रखती हैं.

कंगना की इस काबिलियत की सराहना करने के लिए उन्हें एक खास टाइटल से नवाजा गया है.

यह भी पढ़ें; Shame Shame… बिना कपड़ों के वोट देने जाएगी ये सुपर सिंगर

जीक्यू अवॉर्ड्स 2016 में कंगना को ‘वुमन ऑफ द ईयर’ का टाइटल मिला.

इस शो में कंगना ने डिज़ाइनर ल्याना की बनाई हुई पिंक ड्रेस पहनी थी.

रणवीर सिंह को ‘एक्टर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें; हॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस का मोबाइल नंबर लीक, कॉल करना चाहेंगे

जीक्यू अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के कई एक्टर्स शामिल हुए थे.

अमिताभ बच्चन वाइफ जया बच्चन के साथ आए थें.

टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, सैफ अली खान, हुमा कुरैशी, डायना पेंटी, मंदिरा बेदी, राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, और पूजा हेगड़े शामिल हैं.

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म

कंगना फिल्म रंगून में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान और शाहिद कपूर लीद रोल में हैं. यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज़ होगी.

बीते दिनों ऋतिक-कंगना विवाद पर ऋतिक के पापा राकेश रोशन का ब्यान सामने आया था. राकेश ने कहा था, कि जब तक ऋतिक चुप है तब तक सभी की भलाई है. जिस दिन वह सच बताएगा सभी दंग रह जाएंगे.

 

LIVE TV