प्रयागराज में विक्टर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, 12 असलहे बरामद
REPORT—SYED RAZA/PRAYAGRAJ
प्रयागराज पुलिस व क्राइम ब्रांच ने विक्टर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके पास से 12 असलहे बरामद किए है विक्टर गैंग के ये सदस्य इन असलहों को बिहार के मुंगेर से लाकर प्रयागराज में अपराधियो को महंगे दामों में बेंच दिया करते थे।
ये गैंग वाट्सअप पर सक्रिय था जिसका नाम विक्टर गैंग था। पुलिस ने इनको जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया हैं ।
पुलिस गिरफ्त में खड़े ये दोनों भाष्कर और नवील अहमद विक्टर गैंग के सदस्य है जो वाट्सअप ग्रुप में बेहद सक्रिय था और एक ग्रुप मेसेज में सभी गैंग के सदस्य इकठ्ठा हो जाते थे ,असलहों की खरीद फरोख्त भी ये अपने साथियों के जरिये वटशप पर करते थे।
प्रयागराज के शाहगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इनको स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा और इनकी गाड़ी की तलाशी लेने पर इनके पास से 12 असलहे बरामद हुए है।
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी 15 अगस्त के मद्देनजर गठित की टीम, लोगों को किया स्वच्छता के लिए जागरूक
पुलिस इके अन्य साथियों की तलाश में जुट है है। एक साल पहले भी ये लोग कार पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल होने पर पकड़े जा चुके है। पुलिस ने इनको जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।