प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी 15 अगस्त के मद्देनजर गठित की टीम, लोगों को किया स्वच्छता के लिए जागरूक

REPORT – MANOJ/PRATAPGARH

प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने 15 अगस्त की तैयारियो के मद्देनजर और साफ सफाई के वास्ते नगर पालिका सभागार में सफाई के लिए गठित टीम के साथ देर रात बैठक की।

जिसके बाद शहर की साफ सफाई के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए खुद ही सफाई कर्मियो से झाडू अपने हांथों में ले कर अम्बेडकर चौराहे पर झाडू लगाने लगे।

डीएम ने लगे झाड़ू

अचानक डीएम को रात में झाडू लगाते देख आसपास के व्यापारी और राहगीर कौतूहलवश देखते रहे। बता दे कि शहर की सफाई को जिलाधिकारी ने शहर में 22 टीमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के नेतृत्व में गठित करके सफाई अभियान चलाया गया।

अम्बेडकर चैराहे पर झाडू लगाने के बाद सभी टीमो की सफाई का जायजा लिया। आधीरात तक चलता था अभियान।

नोएडा में 15 अगस्त और रक्षाबंधन को देखते हुए चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

महिला अस्पताल गेट पर अवैध रूप से कब्जा देख भड़के डीएम तो वही जिला अस्पताल में अवैध दुकानों को हटवाने का सीएमओ को निर्देश दिया।

अस्पताल में लगे ठेलों को सिपाहियों ने धकेल कर बाहर किया। इस दौरान सीएमएस योगेंद्र यति नादारद रहे।

LIVE TV