प्रयागराज – मिर्जापुर राज्य मार्ग पर सड़क बदहाल, रोड से सटे फुटपाथ दे रहे हादसों को दावत

REPORT – SAYED RAJA

प्रयागराज। प्रयागराज में देश और दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले कुंभ मेले में हुए विकास कार्यों की अब धीरे-धीरे पोल खोलना शुरू हो गई है प्रयागराज से मिर्जापुर जाने वाले राज्य मार्ग पर सड़क की  पोल खुल गई है ।शहर के यमुना पार इलाके के सड़वा मोड़ से सड़क के किनारे बने फुटपाथ हादसों को दावत दे रहे हैं साथ ही कई जगह सड़क भी धस गई है ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत रात में यात्रियों या राहगीरों को हो रही है।

प्रयागराज - मिर्जापुर

हमारी टीम वहां पहुंची तो तस्वीर देखकर दंग रह गई कि कुम्भ के समय बनी सड़क अब अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही का यह नतीजा है।

हो सकते हैं ।स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ ही महीने पहले सड़क निर्माण हो रहा था तब लग रहा था कि सड़क कुछ साल तो चलेगी लेकिन कुछ ही महीने में ही सच्चाई सामने आ गई ।लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है ।

अच्छी खासी महिला का बताया एचआईवी पॉजिटिव, ऑक्सीजन देकर बचाई जान

गौरतलब है कि कुंभ के लिए पूरे शहर में हर विभाग ने विकास कार्य किया था और प्रयागराज की सड़कों की जमकर तारीफ भी हुई थी लेकिन जिस तरीके से अब तस्वीरें आ रही हैं वह हैरान कर देने वाली हैं जगह जगह सड़कों पर गड्ढे दिखाई दे रहे हैं तो कई जगह सड़क धंस गई है फुटपाथ को बनाने के लिए गुणवत्ता का बिल्कुल ही नहीं ध्यान दिया गया है।

जिस तरीके से विकास  कार्य अपनी कलाई खोल रहा है वह हैरान कर देने वाले हैं बदहाल सड़क का जायजा लिया हमारे संवाददाता सैयद आकिब रजा ने।

 

 

 

 

LIVE TV