प्रधानमंत्री मोदी एनडीए के सहयोगी दलों के साथ करेंगे बैठक, जानिये क्या है वजह ….

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में  काफी समय बाकि है लेकिन  मोदी समेत पूरा  एनडीए अभी से ही पूरी तरह ख़ुशी के मुड में दिख रहा है. प्रधानमंत्री मोदी एनडीए के सहयोगी दलों के साथ बैठक कर रहे है .उससे लग रहा कि सभी को यकीन हो चला है कि जिस तरह एग्जिट पोल के मुफीद रहा है, ठीक वैसे ही रिजल्ट भी रहने वाले हैं. शाम को चाय के बाद रात 8 बजे पीएम मोदी सभी को शानदार दावत भी देने जा रहे हैं.

 

नरेन्द्र मोदी

बैठक से पहले पीएम मोदी का जिस तरह से सभी ने इस्तकबाल किया, उससे लग रहा कि वे 23 मई को लेकर पूरी तरह निश्चिंत दिख रहे. हालांकि यह औपचारिकता ही होती है, लेकिन इस बैठक में जिस प्रकार पीएम मोदी का स्वागत किया गया, वह काबिलेगौर है. सभी सदस्यों के हाव-भाव, उनकी बॉडी लैंग्वेज ऐसी रही मानो वे अब अगली सरकार की तैयारी में जुट गए हैं. इधर एग्जिट पोल से गदगद पीएम मोदी रात 8 बजे सभी को शानदार दावत भी दे रहे हैं.

बीजेपी मुख्यालय में कार से उतरते ही पीएम मोदी का सबसे पहले अमित शाह ने शॉल पहनाने के बाद फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद बैठक शुरू होने से पहले एनडीए के सभी सहयोगी पीएम मोदी का शॉल पहनाने के बाद गुलदस्ता देकर स्वागत करते दिखे.

बड़ी ख़बर : हो सकता है इन 4 बड़े बैंकों का विलय !…  

गृहमंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, लोकजनशक्ति पार्टी के राम विलास पासवान, अकाली दल की हरसिमरत कौर, रामदास आठवले, अपना दल की अनुप्रिया पटेल के अलावा एक-एक कर सभी ने पीएम मोदी को पहले शॉल पहनाई और फिर फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. इसके बाद पीएम मोदी को बड़ा सा फूलों का हार पहनाया गया. इस स्वागत-सत्कार में सभी नेताओं के चेहरे पर एग्जिट पोल की चमक साफ देखी जा सकती थी. मोदी के डिनर का जायका कैसा होगा, अब ये 23 मई को ही पता चलेगा.

2014 में बीजेपी कुल 27 दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी. अकेले दम पर बीजेपी ने 282 और एनडीए ने कुल 336 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी. 2019 में एनडीए में कुछ और दल आए हैं.

 

LIVE TV