प्रधानमंत्री ने ऐसी भाषा में किया ट्वीट, जिसे लोग बिना समझे मान रहे BEST

सियोल। दक्षिण कोरिया के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2018 का सियोल शांति सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके लिए एक विशेष समारोह का आयोजन सियोल शांति सम्मान सांस्कृतिक फाउंडेशन ने किया जिसमें पीएम को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से दक्षिण कोरिया की भाषा में ट्वीट किया है जिसकी चर्चा पूरी लोगं के बीच है। लोग भाषा को नहीं समझ पा रहे है लेकिन उनके इस काम की प्रशंसा कर रहे है।

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी के योगदान को मान्यता देने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। पीएम मोदी ने सम्मान निधि के तौर पर मिले 1.20 करोड़ रुपए नमामी गंगे अभियान को दान कर दिए हैं।

सम्मान के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा नहीं बल्कि भारत की जनता का सम्मान है। पिछले पांच सालों में जो सफलता मिली है वो 1.3 अरब लोगों की मेहनत का फल है। मैं खुद को सम्मानित मानता हूं क्योंकि यह सम्मान मुझे पूज्य महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर मिल रहा है।

मनोज तिवारी ने फिर बोला आप पर हमला, केजरीवाल को बताया ‘यू-टर्न’ का बादशाह…

प्रधानमंत्री ने इस दौरान आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि जब सियोल ओलंपिक 1988 में होने वाले थे उसके कुछ समय पहले ही आतंकी संगठन अल-कायदा की स्थापना हुई थी। आज यह आतंकवाद और कट्टरपंथ दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन गए हैं। वक्त आ गया है कि सभी हाथ मिलाएं और आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करें। इसी तरह हम हार्मनी से आतंकवाद को खत्म कर सकेंगे

LIVE TV