नेशनल हाईवे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर पलीटा लगाता एनएचएआई

रिपोर्ट – जावेद  चौधरी



गाजियाबाद।  दिल्ली से सटे गाजियाबाद नेशनल हाईवे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सड़क चौड़ीकरण को लेकर जहां एक तरफ केंद्र सरकार प्रतिज्ञाबद्ध है। वही एनएचएआई की साथ कार्य करने वाली ठेकेदार कंपनी की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। जिसके चलते नेशनल हाईवे से सटे गांव व कस्बों के लाखो लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।? देखिए किस तरीके से लोग हताश और परेशान हैं और एनएचएआई को कोस रहे है इस खास रिपोर्ट में।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के नेशनल हाईवे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर कार्य एनएचएआई द्वारा किया जा रहा है। एनएचएआई के साथ कार्य करने वाली ठेकेदार कंपनी की लापरवाही की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों के अलावा महिलाओं को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यहां तक कि ठेकेदार कंपनी ने नेशनल हाईवे डासना पर दो अंडरपास का निर्माण तो कर दिया मगर अंडर पास का हाल ऐसा हो रहा है जैसे अंडर पास ना हो कोई तालाब हो। अंडरपास में घुटनों घुटनों पानी भरा होने के चलते महिलाओं स्कूली बच्चों को खासी दिक्कतों का लगातार सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस मामले की शिकायत भी की गई है पर अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हो रही ।

बीएससी के छात्र रोमी हत्याकाण्ड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार 

जब लाइव टुडे की टीम ने डासना नेशनल हाईवे का दौरा किया तो लोगों का कहना है कि महिला व स्कूली बच्चों को डेढ़ किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल जाना पड़ रहा है। जबकि एक सड़क से दूसरी सड़क का दूरी की बात की जाए तो चंद मिनटों की दूरी घंटों की दूरी बनकर सामने आ रही है। यही नहीं डासना में बनाए गए अंडरपास के हालात तालाब से भी बदतर है। क्योंकि घुटनों घुटनों पानी भरा होने के चलते महिलाएं और बच्चे इसमें गिरकर घायल हो रहे हैं।

इसके अलावा डासना के काठ की पुलिया पर स्थित अंडरपास का कार्य पूरा हुए 8 महीने से अधिक हो गए पर अभी तक उसको चालू नहीं किया गया। कारण ठेकेदारों की लापरवाही की वजह से महिलाओं व बच्चों को डेढ़ किलोमीटर का सफर तय कर मिनटों की दूरी को घंटों में पूरा किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में स्थानीय लोगों व आसपास के गांवों के ग्रामीणों में काफी गुस्सा है और वह आंदोलन की बात भी कर रहे हैं। जल्द ही अंडरपास को चालू नहीं किया गया तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे।

बीएससी के छात्र रोमी हत्याकाण्ड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार 

इसके अलावा नेशनल हाईवे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर भी ठेकेदार कंपनी की लापरवाही सामने आई है। और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते पानी जमा हो गया। जिससे कि बाइक पर निकलने वाले बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं । मौके की तस्वीरें देखिए कि सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे होने के साथ-साथ पानी भरा होने से लोग कितने परेशान हैं।

 

 

 

LIVE TV