बीएससी के छात्र रोमी हत्याकाण्ड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार 

KAUSHAMBI 

यूपी के कौशाम्बी जिले के पूरामुफ्ती पुलिस ने को रोमी हत्या कांड का खुलासा कर दिया है . पुलिस ने इस हत्याकांड के दो अभियुक्त परदुम पासी व् रामजी पासी को गिरफ्तार किया है . अभियुक्तों ने पुलिस के सामने अपने जुर्म को कबूल कर हत्या में प्रयोग किया गया आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद किया है . पुलिस ने अभियुक्तों को थाना इलाके के कृष्णा मंदिर के पास से गिरफ्तारी की है .

अभियुक्तों ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया है कि रोमी रामजी की बहन पर गलत निगाह रखता था और परदुम की प्रेमिका को भी अपने प्रेम जाल में फसा रखा था .

हत्या का खुलासा

जिससे नाराज़ होकर अभियुक्तों ने रोमी को घर से एक लड़की से मिलने के बहाने बुलाकर योजना बद्ध तरीके से गला रेत कर कर दी . हत्या के बाद अभियुक्तों ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी घटना स्थल से दूर रेलवे लाइन के पास फेक कर फरार हो गए .

एसपी प्रदीप गुप्ता के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में कल की रात रोमी नाम के युवक की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी गई थी. इसमें पूरामुफ्ती पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है . एक परदुम नाम का लड़का है एक रामजी . दोनों अपने जुर्म को कबूल किया है . हत्या का कारण बताया है कि मृतक लड़कियों के काफी सम्बन्ध रखता था .

एक अभियुक्त की प्रेमिका और दूसरे अभियुक्त की बहन से उसने छेड़खानी की वारदात की थी . जिससे दोनों बहुत आहत थे इन्होने योजना बद्ध तरीके से उसको ट्यूबवेल पर बुलाकर कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी . दोनों अपना जुर्म कबूल कर लिया है . 24 घण्टे के अंदर घटना का खुलासा करने वाली टीम को मेरे द्वारा 5 हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जा रहा है .

तेल न देने पर पेट्रोलपंप कर्मी की पिटाई, 13 हजार ले उड़े दबंग

सोमवार को पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर कोटवा गांव में सोमवार को एक रोमी नाम के युवक की लाश गांव के बाहर अमरुद की बाग़ में मिली थी . युवक की हत्या गला काट कर अभियुक्तों ने की थी . पूरामुफ्ती पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए हत्या कांड में प्रेम प्रपंच का मामला होने की बात सामने आई .

जिस पर जाँच करते हुए पुलिस को वैज्ञानिक साक्ष्य में परदुम और रामजी नाम के दो अभियुक्तों का नाम सामने आया . पूरामुफ्ती पुलिस ने मामले में बिना समय गवाए मुखबिरों का जाल बिछाया और अभियुक्त थाना इलाके के कृष्णा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया . पुलिस अब अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूरी कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है .

LIVE TV