प्रदूषण का कहर! दिल्ली सरकार इस दिन से लागू करेगी ऑड-ईवन का नियम, चार साल बाद…

नई दिल्ली। प्रदूषण दिल्ली सरकार के लिए चुनौती बनता जा रहा है सरकार की लाख कोशिश के बावजूद भी कोई राहत नजर नहीं आ रही है। जिसको लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन साल बाद फिर से दिल्ली में ऑड-ईवन का नियम लागू करने जा रही है केजरीवाल सरकार सोमवार को इसपर फैसला ले सकती है।

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए चार से 15 नवम्बर तक ऑड-ईवन लागू किया था लेकिन अब जबकि प्रदूषण का स्तर घटने की बजाय और बढ़ गया है, सरकार इसे कुछ और दिनों के लिए बढ़ा सकती है।

एयर इंडेक्स के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 के पार दर्ज की गई है। सरकार ने प्रदूषण के कारण 15 नवंबर तक स्कूल बंद रहने के आदेश दिए हैं। बता दें कि ऑड ईवन के शुरू होने के बाद भी प्रदूषण में कुछ कमी नहीं आई। अगर आज की बात करें तो पूरे दिल्ली में एयर क्वालिटी 500 से 800 के बीच में बनी हुई है।

नाबालिक युवती को बहला – फुसलाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, जानें कौन सी लगी धारा

पूरे दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण के बुरे हालात बन गए हैं जिसे देखकर माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल इस योजना को आगे बढ़ा सकते हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार के खिलाफ ऑड ईवेन योजना को शुरू करने के मुद्दे पर एक जनहित याचिका भी दायर हुई है।

LIVE TV