प्याज के बढ़ते दामों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, CBI जांच की…

नोएडा :– प्याज की कीमतें आज कल हर किसी की आंखों में आंसू ला रही  हैं। जिसके चलते आज नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बढ़ती प्याज की दरों को लेकर प्रदर्शन किया। पिछले दिनों केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलासपासवान, द्वारा संसद के अंदर यह जानकारी दी गई थी की 25000 हजार टन प्याज सडने के कारण प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

आम आदमी पार्टी की मुख्य मांग की प्याज जामाखोरी पर कड़ी करवाई होनी चाहिए ,ओर प्याज घोटले को लेकर CBI जांच की मांग की , प्याज घोटले के नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन।

वैसे तो प्याज काटते समय आँखों में आंसू निकालते है, लेकिन इस बार तो खरीदने से पहले भी ग्राहकों के प्याज आंसू निकाल रहे है। आपको बता दे राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और आसपास के इलाके सहित खुदरा बाजारों में तो प्याज की कीमत 120 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। जब भी प्याज के दाम बढ़ते हैं, तो इसका सीधा-सीधा असर हमारी जेब पर ही पड़ता है।

आजकल छोटी प्याज की कीमत करीब 60 रुपये प्रति किलो है, जो मंडी से दुकानदार 40 से 50 रूपए प्रति किलो के दामों परखरीद कर ला रहे, वही अच्छी क्वालिटी की प्याज 120 रुपए प्रति किलो है जोकि दुकानदार मंडी से 100 से 120 रुपए प्रति किलो में खरीदकर ला रहे है। इस बढ़ती प्याज की कीमत से आम जनता का सब्जियों का बजट बिगड़ा हुआ है। वही पूरा देश इस प्याजकी कीमत बढ़ने से अपने खाने में इसका उपयोग बहुत सोच समझकर कर रहा है।

तस्वीरो में दिखने वाले ये आम आदमी कार्यकर्त्ता प्याज घोटले के नारेबाजी कर, घोटले को लेकर CBI जांच की मांग कर रहे है इन लोगो का कहना है आज प्याज़ 100 से 150 रूपए किलो तक मिलरही है जिसकी कीमत 5 रूपए किलो होनी चाहिए।व्यपारिओ ने 32 हज़ार टन प्याज़ सड़ा दिया, देश में कुछ तबके की आम जनता जो प्याज़ की चटनी और रोटी से गुज़र कर लेती आज उसके लिए प्याज़ शोरूम में बिकने वाली चीज हो गयी है।

22 साल की युवती ने की आत्महत्या , मां ने बहनोई पर लगाए ये गंभीर आरोप

सरकार से यही मांग है की वो बिचोलियों को फायदा देना बंद कर दे, जो ये बिचौलिये किसानो से 2 से 3 रूपए में खरीद कर ऊँचे दामों में आम जनता को बेचते है। सरकार जनता के उपयोग की चीजों को सस्ता करे।वही धरना करने वाले लोगो का कहना है की सरकार से सवाल करने पर कहते है, प्याज़ क्यों खाते टमाटर खालो, और तो और हमारी वित् मंत्री से सवाल करने पर जवाब मिला मैं तो प्याज़ नहीं खाती।

LIVE TV