22 साल की युवती ने की आत्महत्या , मां ने बहनोई पर लगाए ये गंभीर आरोप

प्रयागराजः प्रयागराज के शांतिपुरम में मौसा के घर मां के साथ रहने वाली बीए की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची सोरांव पुलिस ने कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

उसका मोबाइल का डाटा भी मिटा दिया गया था। व्हाट्स एप भी अनइंस्टाल था। छात्रा की मां ने अपने अधिवक्ता बहनोई पर बेटी को टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में एफआईआर दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक लंभुआ सुल्तानपुर की रश्मि श्रीवास्तव का वर्षों पहले पति संजय श्रीवास्तव से अलगाव हो गया था। वह अपनी बेटी मुस्कान (22) के साथ कुछ वर्षों से सोरांव थाना क्षेत्र के शांतिपुरम स्थित अपने बहनोई अखिलेश श्रीवास्तव के मकान में रहती हैं।

अखिलेश अपने परिवार के साथ शहर मे ही दूसरे जगह पर रहते हैं। यहां कभी-कभार आना जाना था। वहीं मृतका की माँ रश्मि शहर के जागृति अस्पताल में नर्स का काम करती हैं। उनकी बेटी मुस्कान घर पर ही रह कर बीए की पढ़ाई कर रही थी।

कल शाम रश्मि अस्पताल से घर वापस आईं तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने पर भी जब जवाब नहीं मिला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा की कुंडी तोड़कर लोग घर में दाखिल हुए। अंदर देखा तो मुस्कान फांसी के फंदे पर लटकी थी।

हैदराबाद एनकाउंटरः स्वास्थ्य मंत्री ने बताया साहसिक कदम, देश में खुशी…

सूचना पाकर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। मृतका की माँ का कहना है की उसके बहनोई अखिलेश उसे टार्चर करते थे उसने कई बार उसके साथ रेप किया था उसने उसे यह बातें बताई भी थी। उसे आशंका है की उन्होने ही उसकी रेप के बाद फांसी के फंदे पर चढ़ाया है। या फिर आत्महत्या के लिए मज़बूर किया है। फिलहाल पुलिस ने उनकी तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज़ कर लिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे इसमें जो कुछ भी निकलकर आयेगा उसके आधार पर ही विधिक कारवाई करने की बात कह रही है।

LIVE TV