पोखरी में तहसील दिवस आयोजन पर विभिन्न प्रकार की शिकायतें की गई दर्ज, कई मामलों पर एफआईआर दर्ज

REPORTER-PUSKAR NEGI

चमोली। पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में विभिन्न प्रकार की 87 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें से 34 शिकायतों को जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर शेष शिकायतों के समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

तहसील दिवस

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सड़कों से जुड़ी अधिकांश शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई व लोनिवि के अधिकारियों को पोखरी की सभी सड़कों की जानकारी के साथ अगले सोमवार को जिला मुख्यालय में तलब किया है।

कारोबारियों के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाई, नोटबंदी के दौरान किया था पैसों का हेरफेर

साथ ही लोनिवि व पीएमजीएसवाई को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए जन शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

 

LIVE TV