कारोबारियों के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाई, नोटबंदी के दौरान किया था पैसों का हेरफेर

रिपोर्ट:-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद

नोटबन्दी के दौरान बैंक खातों में लाखों रुपये जमा करने वाले कारोबारियों के खिलाफ आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. बैंक खातों में जमा पैसे का हिसाब न देने पर मुरादाबाद जनपद के 350 कारोबारियों से जुर्माना वसूला जा रहा है. आयकर विभाग ने बैंक खातों में ज्यादा रकम जमा करने वाले कारोबारियों को कुछ महीने पहले नोटिस दिया था लेकिन कारोबारी जमा रकम का हिसाब नहीं बता पाए.

आयकर विभाग के मुताबिक ऐसे सभी कारोबारियों के खिलाफ जहां जमा रकम पर अतिरिक्त टैक्स वसूला जाएगा वहीं उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. नोटबन्दी के दौरान कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर बैंक खातों में रकम जमा कराई थी और इसका हिसाब नहीं दिया गया.

आयकर विभाग

आयकर विभाग की कड़ी कार्रवाई से मुरादाबाद जनपद के कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है. नोटबन्दी के दौरान बैंक खातों में ज्यादा रकम जमा करने वाले खाताधारकों से विभाग ने रकम का हिसाब देने के लिए नोटिस दिया था लेकिन निश्चित समयावधि बीतने के बाद भी कई कारोबारी जमा रकम का हिसाब नहीं दे पाए.

मुरादाबाद जनपद में हजारों कारोबारियों को दिए गए नोटिस के जबाब में कुछ कारोबारियों ने गलती स्वीकार भी की जिन पर जुर्माना लगाया गया था. आयकर विभाग के मुताबिक अब तक लगभग 350 कारोबारी जमा रकम के बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं करा पाए है. जिसके बाद आयकर की धारा 144 और धारा 142 के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रहीं है.

मुरादाबाद में डकैती कांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

आयकर विभाग ने ऐसे सभी खाताधारक कारोबारियों के खातों की जांच कर जुर्माना निर्धारित किया है. बैंक में जमा रकम को कारोबारियों की आय से जोड़कर अतिरिक्त आयकर वसूला जा रहा है. खातों में जमा रकम का हिसाब उपलब्ध न करने पर जुर्माना अलग से वसूला जा रहा है. आयकर विभाग की कार्रवाई से जहां खाताधारकों में हड़कम्प मचा हुआ है.

वहीं आयकर विभाग को जुर्माना के तौर पर करोड़ों रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने जा रहा है. जमा रकम का हिसाब उपलब्ध नहीं कराने वाले लोगों में कारोबारियों की तादात सबसे ज्यादा है जबकि दूसरे नम्बर पर नौकरीपेशा शामिल है. आयकर विभाग इस सूची में शहर के निर्यातकों के न होने की पुष्टि कर रहा है.

LIVE TV