काम में हिट और बजट में फिट, ऐसे हैं पैनासॉनिक के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन   

पैनासॉनिक मोबाइलपैनासॉनिक मोबाइल कंपनी ने अपनी एल्युगा सीरीज में दो लेटेस्ट मोबाइल शामिल कर दिए हैं। कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन को बजट फोन के अंतर्गत तैयार किया है। दोनों ही मोबाइल एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो के साथ काम करते हैं। इन्हें अपना बनाने के लिए आपको खर्च करने होंगे करीब 9 से 11 हजार रुपए।

पैनासॉनिक मोबाइल

पैनासॉनिक एल्युगा पल्स में 5 इंच एचडी डिस्प्ले और एल्युगा पल्स एक्स में 5.5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। दोनों फोन असाही ड्रैगन ट्रेल प्रोटेक्टिव ग्लास के साथ आते हैं। साथ ही दोनों स्मार्टफोन में 1.25GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है।

कैमरे की बात करें तो कंपनी के दोनों हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। पैनासॉनिक एल्युगा पल्स में 2200mAh बैटरी और पैनासॉनिक एल्युगा पल्स एक्स में 3000mAh बैटरी है।

फोन के स्पेसिफिकेशन भी शानदार हैं। पैनासॉनिक एल्युगा पल्स एक्स में 3जीएबी रैम दी है, यह 16जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं पैनासॉनिक एल्युगा पल्स में 2जीबी रैम दी गई हैम यह फोन भी 16जीबी इंटरनल और 128जीबी एक्सपैंडेबल इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

एल्युगा पल्स की कीमत 9,690 रुपए है और एल्युगा पल्स एक्स की कीमत 10,990 रुपए रखी गई है।

LIVE TV