पेट्रोल इंजन और अपडेटेड वर्जन के साथ लांच हुई Baleno, देखें इसकी सबसे खास बात

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने हाल ही में गाड़ियों की फेहरिस्त में एक और नई अपडेटेड वर्सन कार की लॉन्च की है। अब कंपनी ने एक नए इंजन के साथ इस कार को लॉन्च किया है।

कंपनी का कहना है कि नए इंजन को बेहतर डिजाइन और टेक्नॉलजी के साथ लाया जा रहा है, जिससे कारों को पर्यावरण के लिए भी बेहतर बनाया जा सके। मारुति ने कहा कि 2019 में आई नई बलेनो एक कंप्लीट पैकेज है। इस गाड़ी में छोटी लीथियम-इऑन बैटरी लगाई गई है, जिसे सीधे इंजन से जोड़ा गया है। कंपनी की अगर मानें तो सामान्य मॉडल के मुकाबले नई बलेनो 25 प्रतिशत तक कम प्रदूषण इमिट करती है।

अब Baleno 1.2 DualJet  स्मार्ट हाईब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 7.25 लाख रुपये रखी गई है। मारुति सुजुकी Baleno भारत में काफी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक है। इसकी बिक्री तेजी से हो रही है।

मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग सेल्स आर. एस. कालसी ने कहा है, ‘Baleno पहले दिन से ब्लॉकबस्टर कार रही। हमारे पास 2015 से अब तक 5.5 लाख हैप्पी कस्टमर्स हैं और पिछले फिनांशियल इयर में हमने 2 लाख युनिट्स बेचे हैं। हमने हाल ही में Baleno की डिजाइन और टेक्नॉलोजी को अपग्रेड किया है।

गौरतलब है कि Baleno मारुति सुजुकी की तरफ से दी जाने वाली पहली कार होगी जिसमें BS VI इंजन है। यह इंजन फ्यूल इफिशिएंसी को टार्गेट करके लॉन्च किया गया है।

मारुति सुजुकी Baleno से जुड़ी दूसरी बड़ी खबर के बारे में अगर बात करें तो अब ये लगभग साफ हो चुका है कि मार्केट में Toyota ब्रांड की भी Baleno देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा ने नए मॉडल लाइन अप पर काम शुरू कर दिया है और टोयोटा की नई कार मारुति सुजुकी Baleno पर बेस्ड होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक Totoyta की कथित A11 हैचबैक सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। बताया ये जा रहा है कि Toyota के तरफ से बेचे जाने वाली यह कार सिर्फ हायर ट्रिम्स में मिलेगी।

Baleno 1.2 VVT BS VI कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत)

— Sigma – Rs 5.58 lakh

— Delta – Rs 6.36 lakh

— Delta (CVT) – Rs 7.68 lakh

— Zeta – Rs 6.97 lakh

— Zeta (CVT) – Rs 8.29 lakh

— Alpha – Rs 7.58 lakh

— Alpha (CVT) – Rs 8.90 lakh

— Sigma – Rs 5.58 lakh

— Delta – Rs 6.36 lakh

— Delta (CVT) – Rs 7.68 lakh

— Zeta – Rs 6.97 lakh

— Zeta (CVT) – Rs 8.29 lakh

— Alpha – Rs 7.58 lakh

— Alpha (CVT) – Rs 8.90 lakh

आपको बता दें कि पिछले साल टोयोटा और सुजुकी ने एक पार्टनर्शिप का ऐलान किया था और यह प्रोडक्ट इसी पार्टनर्शिप के तहत लॉन्च किया जा सकता है।

चुनावी मैदान : चौकीदार चोर है इस मामले में राहुल को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस…

ऑटोकार की एक रिपोर्ट में इंटर्नल सोर्स के हवाले से बताया गया है कि Baleno बेस्ड हैचबैक को टोयोटा A11 हैचबैक के नाम से डेवेलप कर रही है। इस हैचबैक को टोयोटा के कर्नाटक प्लांट में बनाया जा रहा है। ऑटोकार के मुताबिक यह कार इसी साल जून में लॉन्च हो सकती है।

LIVE TV