पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के VC ने दिया ये विवादित बयान, अब बात आर-पार की

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कुलपति ही अपने छात्रों से झगड़ा होने पर मर्डर करने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल, जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति राजाराम यादव ने एक सेमिनार के दौरान कहा कि अगर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो लड़ाई झगड़े में पिटकर नहीं, बल्कि पीटकर आएं और अगर बस चले तो मर्डर तक कर दें.

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी

गाजीपुर के सत्यदेव डिग्री कॉलेज में सेमिनार को संबोधित करते हुए कुलपति राजाराम यादव ने कहा, ‘युवा छात्र वही होता है जो पर्वत की चट्टानों में पैर मारता है तो पानी की धार निकलती है. उसी को छात्र कहते हैं. छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है उसको अपनी आंखों से पूरा करता है.

विक्की पैटीसन ने ऑनलाइन ट्रॉल्स का करारा जवाब दिया

उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं. अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो रोते हुए कभी मेरे पास मत आना एक बात बता देता हूं. अगर किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना और तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना, जिसके बाद हम देख लेंगे.’

बता दें, पिछले साल ही राज्यपाल राम नाईक ने राजाराम यादव को पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया गया था. इससे पहले वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थे.

 

LIVE TV