पुलिस साइरन से परेशान युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट — शिवा शर्मा

लखनऊ – सोशल मीडिया पर लखनऊ पुलिस द्वारा बनाया गया एक ऐसा वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे आधी रात में पुलिस साइरन बजाने सेयुवक भड़क उठा और पुलिसकर्मी पर वहा से नौ दो ग्यारह हो जाने को बोलते हुए भिड़ गया |

वाइरल हो रहे ये दोनों वीडियो गोमतीनगर के विजयखंड इलाके के है। बताया जा रहा है कि रविवार से सोमवार की रात तकरीबन 2 बजे बाइक पर सवार पुलिसकर्मी कॉलोनी से हूटर बजाते हुए निकल रहा था इसी दौरान 1/149 में रहने वाला शख्श भड़क उठा और बाहर आते हुए पुलिसकर्मियो से इस बात पर भिड़ गया कि उसके घर के सामने हूटर बजाने से उसकी व उसके परिवार की नींद खराब हो रही है।

महज़ इतना ही नहीं बाइक पर सवार पुलिसकर्मी राजीव भी उस युवक से भिड़ गया और वही हूटर/साइरन बार बार बजाने की बात करने लगा जब बात बढ़ने लगी तो मौके पर थाने से पुलिसफोर्स को बुलाया गया और स्तिथि सामान्य करते हुए मामला शांत कराया गया।

 

9 वर्षीय बच्ची की हत्या का खुलासा, गला दबाकर की गई थी हत्या

फ़िलहाल इस मामले में न तो युवक और ही पुलिसकर्मी की तरफ से कोई शिकायत की गयी है। …. वेहराल पुलिस भी इसे एक हादसा मान कर भूल जाने की फिराक में है |

LIVE TV