उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का कहर: 50 जिलों में रेड अलर्ट, 40 में शीतदिवस की चेतावनी

उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण सर्दी और घने कोहरे की चपेट में है। शुक्रवार को पूरा प्रदेश कोहरे की मोटी चादर में लिपटा रहा, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया। दृश्यता कई जगहों पर शून्य तक पहुंच गई।

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 50 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत करीब 40 जिलों में गंभीर शीतदिवस की स्थिति बनने की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, रविवार से लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिससे दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है और कोहरे की तीव्रता में कुछ कमी आएगी।

शुक्रवार को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ तथा दिल्ली और उत्तराखंड से सटे जिलों में घना कोहरा छाया रहा। सर्द पछुआ हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया। कई शहरों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। आगरा, बरेली, कुशीनगर और गोरखपुर में सुबह दृश्यता शून्य रही, जबकि बहराइच में 20 मीटर, अलीगढ़ और फर्रुखाबाद में मात्र 30 मीटर तक सीमित रही।

रेड अलर्ट वाले जिलों में कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं।

शीतदिवस की चेतावनी वाले जिलों में प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं जैसे क्षेत्र हैं।

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि कोहरे और ठंड से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतें और वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता रखें।

LIVE TV