9 वर्षीय बच्ची की हत्या का खुलासा, गला दबाकर की गई थी हत्या

Riport- KULDEEP AWASHTHI

झांसी :- झांसी 3 नवंबर को मोंठ के नेहरू नगर में एक खेत में मिली 9 वर्षीय बालिका की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस बालिका की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने मृतका की बड़ी बहन के साथ छेड़खानी की थी और उस समय छोटी बहन ने उसको देख लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया की बालिका की लाश मिलने के बाद यह अफवाह तेजी के साथ फैली थी कि बालिका के साथ कुछ गलत कर उसकी हत्या की गई है।

लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या ही की गई और हत्या करने के लिए उसका गला दबाया गया था। इस मामले में पुलिस ने छानबीन की और विवेचना के दौरान पुलिस ने कस्बे में रहने वाले धर्मेंद्र नामक युवक को गिरफ्तार किया।

फर्जी आईडी बनाकर रेलवे टिकट बेचने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र ने बताया कि मृतका ने उसे मृतका की बड़ी बहन के साथ छेड़खानी करते हुए देख लिया था। इस मामले का कहीं खुलासा न हो जाए, इसलिए उसने छोटी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की छानबीन अभी भी जारी है।

LIVE TV