जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील 

बुलंदशहर।  नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान बीते दिसंबर में उत्तर प्रदेश में हिंसा के बाद शांति के बाद एक बार फिर माहौल खराब होने की आशंका है। सीएए के विरोध में दिल्ली में हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज पर प्रदेश में पुलिस आज हाई अलर्ट पर है। दिल्ली से सटे जिलों में विशेष सतर्कता है जबकि अन्य जगहों पर भी फोर्स काफी मुस्तैद है।

पुलिस प्रशासन

CAA को लेकर दिल्ली हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जुमे की नमाज से ठीक पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है… एसएसपी और डीएम ने जुमे की नमाज से ठीक पहले मिश्रित आबादियों में अमन का संदेश देते हुई सर्व समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

आपको बता दें की दिल्ली हिंसा में बुलंदशहर के तीन युवक़ों की मौत हो चुकी और एक युवक अभी भी अस्पताल भी भर्ती है. यही वजह है कि सेक्टर और जोनल व्यवस्था को फिर से बहाल किया गया है.  तीन ज़ोन, 07 सेक्टर और 09 सब सेक्टरों में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान, सिलचर ने जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पद की भर्ती

आईबी, एलआईयू और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी सड़कों पर नज़र आ रहे हैं, ताकि किसी भी अनहोनी से बुलंदशहर को बचाया जा सके. वहीं डीएम और एसएसपी ने तमाम अफसरों और पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला और अमन का पैगाम दिया. एडीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह चुस्त दुरुस्त है.

LIVE TV