
रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा
उधम सिंह नगर। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा नेपाल सीमा पर स्थित झनकईया थाने में तैनात सिपाही कुशल सिंह को हलद्वानी विजिलेंस की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस ने खटीमा निवासी शिकायतकर्ता दयाशंकर प्रजापति द्वारा 24 जनवरी को दिए गए शिकायती पत्र पर कार्यवाही करते हुए आरोपी सिपाही को आज खटीमा के राजीव नगर इलाके से बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।विजिलेंस का यह ऑपरेशन इतना गुप्त था कि विजिलेंस पुलिस सिपाही को ट्रेस कर हलद्वानी ले गई उसके बाद भी स्थानीय एजेंसियों को को इस मामले की भनक तक नही लगी।
गंगा यात्रा को लेकर माघ मेले में आये साधु संतों ने दी प्रतिक्रिया, कहा ‘हर नदी को समझे गंगा माँ’
वही विजिलेंस ने बताया कि हल्द्वानी पुलिस अधीक्षक सतर्कता हल्द्वानी कार्यालय में मिली थी शिकायत के अनुसार कांस्टेबल कुशल कन्याल थाना झनकईया, जिला ऊधम सिंह नगर द्वारा उसके मकान बिक्री के हिस्सा बंटवारा में भाभी द्वारा की गई शिकायत का समाधान कर उसे लाभ पहुंचाने के कार्य हेतु उससे 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने जा रही है। शिकायत को पुख्ता करने के बाद विजिलेंस ने आज तीन से चार बजे के बीच आरोपी सिपाही कुशल सिंह को रंगे हाथों बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जिस पर विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।