गंगा यात्रा को लेकर माघ मेले में आये साधु संतों ने दी प्रतिक्रिया, कहा ‘हर नदी को समझे गंगा माँ’

REPORT- SYED RAJA/PRAYAGRAJ

यूपी सरकार गंगा को स्वछ और अविरल बनाने के लिए गंगा यात्रा की शुरुआत की है ये  पांच दिवसीय गंगा यात्रा बिजनौर व बलिया से प्रारंभ हुई है ।माघ मेले में देश से आये साधु संतों ने सरकार की इस पहल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ साधु संत सरकार की इस कोशिश से सहमत है तो कुछ का कहना है कि सरकार हर नदी को इस यात्रा से जोड़े। क्योंकि हर नदी का अपना अलग महत्व है।

प्रयागराज

महामंडलेश्वर महेशाश्रम महाराज  ने योगी सरकार की इस यात्रा को एक अच्छी कोशिश की संज्ञा दी है । दंडी स्वामी महामंडलेश्वर महेशाश्रम महाराज का कहना है कि इस यात्रा के जरिए 27 जिलों के लोग जागरूक होंगे क्योंकि गांव में रहने वाले लोग गंगा नदी में ही पशु को या अन्य जीव जंतु को डाल देते हैं जिससे गंगा प्रदूषित हो जाती हैं ऐसे में इस जागरूक यात्रा से लोगों में जागरुकता आएगी साथ ही योगी जी भी एक संत है और संतों ने हमेशा ही गंगा की सफाई और अविरल ता के लिए आवाज उठाई है ऐसे में उनकी कोशिश का परिणाम अच्छा ही होगा।

उधर मशहूर योग गुरु योगी सत्यम कहना है कि गंगा नदी को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए सरकार की ये कोशिश तो ठीक है लेकिन यह कोशिश हर नदी के लिए होनी चाहिए क्योंकि हर नदी ही अपने लिए खास है । उन्होंने यमुना का उदाहरण देते हुए कहा कि यमुना के पानी से काफी मनुष्य जीवन को फायदा होता है ।सरकार को हर नदी को साफ करने का बीड़ा उठाना चाहिए ना की सिर्फ एक नदी का।

रामपुर में कुएं में मिले दो दोस्तों के शव, हत्या की आशंका

वही मशहूर महंत मौनी बाबा सरकार की इस कोशिश से खुश नजर आए उन्होंने कहा कि योगी जी की पहल सराहनीय है और दो दिशाओं से होते हुए कानपुर आ रही है यात्रा काफी लोग को जागरूक करेगी। मौनी बाबा ने यह भी कहा कि योगी जी जो हमारे मुख्यमंत्री हैं वह 29 या 30 को प्रयागराज आ सकते हैं ऐसे में उनकी यात्रा बेहद सरकार का सराहनीय कदम है। आपको बता दे इस यात्रा का भव्य समापन 31 जनवरी को कानपुर में गंगा के किनारे होगा। यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के  56 और केंद्र सरकार के 8 मंत्री शामिल होंगे। ये यात्राएं प्रदेश के 87 विधानसभा क्षेत्रों, 26 लोकसभा क्षेत्रों व 27 जिलों से गुजरेगी।

LIVE TV