
रिपोर्ट – राज सैनी
जौनपुर : जनपद मे पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में नकली तंबाकू बरामद किया | एक जर्दा फैक्ट्री के कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है |
नगर कोतवाली क्षेत्र के बगल स्थित एक दुकान पर छापामारी कर भारी मात्रा मे नकली तम्बाकू बरामद किया | प्रभात जर्दा फैक्ट्री मुजफ्फरपुर बिहार के रत्ना 64 व रत्ना 300 उत्पाद के नाम पर सादा गोल रंगीन डिब्बा में लंबे समय से मिलती-जुलती खुशबू वाली पत्ती की पैकिग कर बिक्री की जा रही थी |
बिक्री घटना पर कंपनी को संदेह हुआ तो सर्विलांस सुपरवाइजर राजीव झा के नेतृत्व में कंपनी की टीम ने पिछले कई दिनों से जनपद में डेरा डाल दिया |
आधा दर्जन पेट्रोल पंपों पर की गई छापेमारी, तेल की चेक करी गुणवत्ता !
इस दौरान कोतवाली से सटे दो थोक विक्रेताओं के यहां नकली उत्पाद चिन्हित कर पुलिस को जानकारी दी | कोतवाल श्रीप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व ने पुलिस ने छापा मारकर एक दुकान से 167 और एक से 25 डिब्बा नकली तंबाकू बरामद किया |
कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर आरोपी अमरदेव व रवींद्र कुमार चौरसिया निवासी अढ़नपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस पूछताछ कर रही है |