आधा दर्जन पेट्रोल पंपों पर की गई छापेमारी, तेल की चेक करी गुणवत्ता !

रिपोर्ट – ऋतिक द्विवेदी

पीलीभीत : शासन के आदेश पर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इंडियन ऑयल अधिकारियों की टीम के साथ क्षेत्र के आधा दर्जन पेट्रोल पंपों पर छापेमारी कर माप तथा तेल की गुणवत्ता परखी | छापेमारी के दौरान एक पेट्रोल पंप बंद पाया गया |

बीसलपुर उपजिलाधिकारी सौरभ दुबे व सीओ प्रवीन मलिक के नेतृत्व में बुधवार को क्षेत्रीय पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की गयी |

सबसे पहले टीम ने पीलीभीत मार्ग स्थित देवांश पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल की गुणवत्ता व माप की जांच की | इसके पश्चात उन्होंने पाल पेट्रोल पंप पर पहुंचकर वहां पेट्रोल की डेनस्टी देखी व पेट्रोल की माप करायी |

टीम पुनीत फिलिंग स्टेशन पर पहुंची और उन्होंने पेट्रोल, डीजल की गुणवत्ता के साथ-साथ उसकी माप का भी जायजा लिया |

उन्होंने मशीनों में लगे लॉक की चेकिंग कराई | इन सभी पेट्रोल पंपों पर की गई जांच में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं |

 

दोस्त ने की दोस्त की हत्या, वजह अवैध सम्बन्ध बताई जा रही है !…

 

पेट्रोल, डीजल की गुणवत्ता व माप ठीक पायी गयी | शाहजहांपुर मार्ग स्थित एसआर पेट्रोल पंप पर टीम पहुंची तो पंप बंद मिला | कर्मचारियों ने बताया कि पेट्रोल पंप बंद है इसी कारण पेट्रोल पंप पर जांच नहीं हो सकी |

टीम बिलसंडा को रवाना हो गयी | टीम के साथ इण्डेन ऑयल के मार्केटिंग मैनेजर अश्वनी यादव, बांट माप निरीक्षक पवन यादव, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रितेश चंद्रा समेत कई अधिकारी शामिल थे |

 

LIVE TV