पुलिस के नाम पर वसूली कर रहे थे युवक! लोगों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल

अलीगढ़-अलीगढ़ पुलिस के नाम से अवैध रूप से वसूली कर रहे युवक को लोगों ने जमकर पीटा। बाइक छोड़ने के नाम पर बाइक सवार से पांच सौ रुपया ले लिए थे , आरोपी को पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस की मौजूदगी में युवक अवैध रूप से पैसों की वसूली कर रहा था, मारपीट की लाइव घटना कैमरे में कैद हो गई ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई है , गांधी पार्क थाना क्षेत्र के एटा चुंगी चौराहे का मामला।

दरअसल गांधी पार्क थाना क्षेत्र डोरी नगर निवासी युवक अपनी बाइक से धनीपुर मंडी से घर जा रहा था, उसी वक्त एटा चुंगी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में एक युवक ने बाइक को रोक लिया, और बाइक के कागज चेक करने के नाम पर ड्राइविंग लाइसेंस ना होने के कारण ₹500 लेकर बाइक सवार को छोड़ दिया।

जिसकी सूचना बाइक सवार ने घर जाकर अपने पड़ोसी बीजेपी सभासद को दी, तत्काल बीजेपी सभासद बाइक सवार के साथ चेकिंग प्वाइंट एटा चुंगी आया, मौजूदा पुलिसकर्मियों से जब जानकारी की गई तो पता लगा कि वह युवक पुलिस में है ही नहीं, जैसे ही जानकारी फर्जी पुलिसकर्मी की सभासद के अलावा स्थानीय लोगों को हुई तो लोगों ने जमकर चौराहे पर ही पिटाई कर डाली।

जिला कारागार मुख्यालय से अब होगी सभी जिला जेलों की निगरानी!

और तत्काल थानाध्यक्ष गांधी पार्क को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है, हालांकि पूरी घटना कैमरे में मारपीट की कैद हो गई, जानकारी मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से की गई तो उन्होंने साफ पल्ला झाड़ दिया है, पुलिसकर्मियों ने बताया है कि वह उस युवक को जानते भी नहीं है।

LIVE TV