जिला कारागार मुख्यालय से अब होगी सभी जिला जेलों की निगरानी!

रिपोर्ट- उमेश मिश्रा

लखनऊः वीडियो वॉल के जरिए प्रदेश भर के जिला जेलों की निगरानी की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के अंदर किसी भी घटना को रोकने का कार्य इस वीडियो वॉल के माध्यम से हम सबको देखने को मिल रहा है।

आज देश के संविधान के शिल्पी का 64वां महापरिनिर्वाण दिवस है उन्होंने कहा था महत्वपूर्ण ये नही कि हमारा संविधान कितना बड़ा कितना अच्छा है महत्वपूर्ण ये है कि इसे लागू करने वाले लोग कैसे है।

यहीं बात तकनीक का उपयोग करते हुए कारागार विभाग को इस कमांड सेंटर के माध्यम से AI का बेहतर उपयोग करते हुए हर एक कारागार कि गतिविधि की निगरानी कर सकेंगे इसका प्रभाव प्रदेश की कानून व्यवस्था में भी देखने को मिलेगा।

एक समय के अपराध संचालन का गढ़ बन चुकी थीं जेलें हम ऐसे तत्वों द्वारा जो अपराध का गढ़ बनाने का प्रयास करते हैं उनके खिलाफ हमे सख्ती दिखानी होगी ।

वीडियो वाल के माध्यम से हम अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर बनी रहे इसकी कोशिश करेंगे इतना बड़ा मैनपावर जो आपके पास मौजूद है उसकी नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा के रूप में बदलने को कारागार विभाग को सोचना चाहिए 1 लाख से ज्यादा लोगों को बैठाकर खिलाते हैं उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ा जा सकता है।

डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा कि अभी भी जो चुनौती हम सबके सामने बनी हुई है उसको टीम भावना के साथ मुकाबला करना होगा ढाई सालों में पुलिस की भर्ती को पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया है यूपी पुलिस के माध्यम से प्रदेश के सभी कारागारों में जनशक्ति की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार अपना पूरा सहयोग दे रही है।

हैदराबाद एनकाउंटरः संत समाज सहित इकबाल अंसारी ने हैदराबाद पुलिस को किया धन्यवाद!

अपराधी तत्वों पर जितनी सख्ती हो सकती है हम करेंगे शासन के द्वारा जो सुविधाएं अनुमन्य है कैदियों के लिए वो भी उन्हें मिले रैंडम चेकिंग होती रहे तो परिवर्तन जरूर दिखेगा अबतक किए गए अच्छे कार्यों में और अच्छा करने की गुंजाइश आगे बढ़ाएंगे।

LIVE TV